Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में लीप आने के बाद कटेगा इन 9 सितारों का पत्ता, नई कहानी की होगी शुरुआत
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ के शो में जेनरेशन लीप आने वाले हैं। लीप के बाद शो से कई किरदारों का पत्ता कटेगा। शो से बाहर होने की लिस्ट में हर्षद से लेकर सई बरवे तक का नाम शामिल है।
शो से कटेगा इन सितारों का पत्ता
स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की लिस्ट में सबसे हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड मुख्य भूमिका में है। शो में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है। शो में अभिमन्यु और अक्षरा की जिंदगी में कई मुसीबतें आने वाली है जिसका सामना दोनों मिलकर करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में मेकर्स जेनरेशन लीप लाने वाले हैं। जेनरेशन लीप के बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी। शो में लीप आने के बाद मेकर्स कई किरदारों की छुट्टी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन स्टार्स का नाम शामिल है।
प्रणाली राठौड़
प्रणाली राठौड़ शो को अलविदा कह सकती हैं। एक्ट्रेस शो में अपनी उम्र से बड़ा किरदार नहीं निभाना चाहती हैं।
निर्भय ठाकुर
शो में निर्भय शेफाली के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। जेनरेशन लीप आने के बाद शो में उनकी जंग कोई अन्य एक्टर नजर आएगा।
हीरा मिश्रा
हीरा मिश्रा रूही के रोल में नजर आएंगी। लीप के बाद हीरा की शो से छुट्टी हो सकती हैं।
मंजरी
मंजरी का किरदार भी लीप के बाद खत्म हो जाएगा। एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में जानकारी दी थी।
फरीदा देवी
फरीदा शो में निलम्मा का रोल प्ले कर रही हैं। जेनरेशन लीप के बाद शो में उनके किरदार को खत्म कर दिया जाएगा।
सई बरवे
सई शो में सुरेखा का रोल निभाती हैं। सुरेशा शो में अपने अंदाज में तड़का लगाती है। लीप के बाद एक्ट्रेस के किरदार को खत्म कर दिया जाएगा।
श्रेयांश
श्रेयांश शो में अबीर का रोल प्ले कर रहे हैं। जेनरेशन लीप के बाद अबीर का किरदार कोई और निभाएगा। अबीर के रोल में श्रेयांश ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है।
स्वाती चितनस
अगर शो में 15 से 20 का लीप आता है तो स्वाती चितनस का किरदार भी खत्म हो जाएगा। वो शो के पहले सीजन से जुड़ी हुई है।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited