YRKKH 7MEGA TWIST: अरमान के दिल को कुरेद देगी अभिरा, हमेशा-हमेशा के लिए देगी अपने प्यार की कुर्बानी
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा से अपने प्यार की भीख माँगता है, क्या अभिरा और अरमान फिर से एक हो जाएंगे। यह देखने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएंगे ये ट्विस्ट
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाला है। शो में जहां अरमान ने रुही से शादी तोड़ दी है और उसके मन में रुही के लिए प्यार जाग उठा है। वह बार-बार रुही से अपने प्यार का इजहार कर रहा है। क्या इस बार रुही उसके दिल का हाल समझेगी या कोई और फैसला लेगी। जानने के लिए पढ़े आज का स्पॉइलर हिन्दी मेंऔर पढ़ें
रुही ने लगाए इल्जाम
रुही और अरमान की शादी टूट जाती है। अब रुही का गुस्सा अभिरा पर फूटेगा। रुही सबके सामने अभिरा पर इल्जाम लगाएगी कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वहीं अभिरा भी खुलकर रुही से पूछती है कि उसने पहले क्यों नहीं बताया कि वह अरमान से प्यार करती है।
अभिरा पर उठेंगे सवाल
हर कोई अभिरा पर इल्जाम लगाएगा कि उससे न तो अपनी शादी बचाई गई और अपनी बहन की शादी भी खराब कर दी। रुही कहती है कि जब तक तुम नहीं आई थी तब तक सब ठिक था। तुम्हारे आते ही सब खराब हो गया।
अभिरा से रिश्ता तोड़ेगा परिवार
रुही अभिरा पर इल्जाम लगाती है कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। रुही का दर्द सुनकर पुरा परिवार अभिरा के आगर हाथ जोड़ता है और कहता है कि भगवान के लिए दूर रहो। शो में ट्विस्ट आ सकता है कि पुरा परिवार अभिरा से नाता तोड़ दे।
शादी के लिए जोर लगाएगा अरमान
अरमान अभिरा से शादी करना चाहता है उसे पता चल चुका है कि उनका डिवोर्स नहीं हुआ है। अभिरा का दिल जीतने के लिए अरमान पूरी कोशिश करेगा।
अरमान जोड़ेगा हाथ
एक बार फिर अरमान अभिरा से अपने प्यार का इजहार करेगा। उसे अपनी जिंदगी में वापिस लाने के लिए वह अभिरा के आगे हाथ जोड़ेगा। अरमान अभिरा से कहता है कि हम दुनिया को भूलकर एक हो जाते हैं। वह अभिरा के आगे गिड़गिड़ाएगा
अभिरा के पापा कोई होगी बेटी की चिंता
अभिरा के पापा चाहते हैं कि अरमान और अभिरा एक हो जाए, लेकिन वह जानते हैं कि दादी सा उन्हें एक नहीं होने देगी। वह अभिरा की जिंदगी के लिए परेशान हैं ।
अभिरा के कान भरेगी दादी
दादी सा अभिरा को कहती है कि तुम इस घर में मत आओ, यहां कोई भी तुम्हें पसंद नहीं करता, तुम ऐसे घर में रहकर क्या करोगी। दादी सा नहीं चाहती की अभिरा उनके घर आए और अरमान के साथ रहे।
अभिरा लेगी प्रण
अभिरा माता रानी के सामने प्रण लेगी की वह अपने प्यार को हमेशा-हमेशा के लिए भूल जाएगी और उससे अलग हो जाएगी। वह अरमान की प्यार को ठुकरा देगी ।
चट्टान का सीना चीरकर बनाई गईं बिहार में ये गुफाएं
Dec 11, 2024
खूबसूरती में बी-टाउन एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं सचिन की लाडली, ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करती हैं ये स्किन केयर रूटीन
Top 7 TV Gossips: 'उड़ने की आशा' में इस एक्टर ने मारी धाकड़ एंट्री, 'मन्नत' के अवतार में क्यूट लगीं आयशा सिंह
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
Egg Prices Rise: अंडे की कीमतों में उछाल, क्यों बढ़े दाम? जानिए वजह
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
Aaj Ka Panchang 12 December 2024: पंचांग से जानिए मोक्षदा एकादशी के पारण का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited