YRKKH 7MEGA TWIST: अरमान के दिल को कुरेद देगी अभिरा, हमेशा-हमेशा के लिए देगी अपने प्यार की कुर्बानी

​टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अभिरा से अपने प्यार की भीख माँगता है, क्या अभिरा और अरमान फिर से एक हो जाएंगे। यह देखने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

01 / 09
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएंगे ये ट्विस्ट

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाला है। शो में जहां अरमान ने रुही से शादी तोड़ दी है और उसके मन में रुही के लिए प्यार जाग उठा है। वह बार-बार रुही से अपने प्यार का इजहार कर रहा है। क्या इस बार रुही उसके दिल का हाल समझेगी या कोई और फैसला लेगी। जानने के लिए पढ़े आज का स्पॉइलर हिन्दी में

02 / 09
Share

रुही ने लगाए इल्जाम

रुही और अरमान की शादी टूट जाती है। अब रुही का गुस्सा अभिरा पर फूटेगा। रुही सबके सामने अभिरा पर इल्जाम लगाएगी कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वहीं अभिरा भी खुलकर रुही से पूछती है कि उसने पहले क्यों नहीं बताया कि वह अरमान से प्यार करती है।

03 / 09
Share

अभिरा पर उठेंगे सवाल

हर कोई अभिरा पर इल्जाम लगाएगा कि उससे न तो अपनी शादी बचाई गई और अपनी बहन की शादी भी खराब कर दी। रुही कहती है कि जब तक तुम नहीं आई थी तब तक सब ठिक था। तुम्हारे आते ही सब खराब हो गया।

04 / 09
Share

अभिरा से रिश्ता तोड़ेगा परिवार

रुही अभिरा पर इल्जाम लगाती है कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। रुही का दर्द सुनकर पुरा परिवार अभिरा के आगर हाथ जोड़ता है और कहता है कि भगवान के लिए दूर रहो। शो में ट्विस्ट आ सकता है कि पुरा परिवार अभिरा से नाता तोड़ दे।

05 / 09
Share

शादी के लिए जोर लगाएगा अरमान

अरमान अभिरा से शादी करना चाहता है उसे पता चल चुका है कि उनका डिवोर्स नहीं हुआ है। अभिरा का दिल जीतने के लिए अरमान पूरी कोशिश करेगा।

06 / 09
Share

अरमान जोड़ेगा हाथ

एक बार फिर अरमान अभिरा से अपने प्यार का इजहार करेगा। उसे अपनी जिंदगी में वापिस लाने के लिए वह अभिरा के आगे हाथ जोड़ेगा। अरमान अभिरा से कहता है कि हम दुनिया को भूलकर एक हो जाते हैं। वह अभिरा के आगे गिड़गिड़ाएगा

07 / 09
Share

अभिरा के पापा कोई होगी बेटी की चिंता

अभिरा के पापा चाहते हैं कि अरमान और अभिरा एक हो जाए, लेकिन वह जानते हैं कि दादी सा उन्हें एक नहीं होने देगी। वह अभिरा की जिंदगी के लिए परेशान हैं ।

08 / 09
Share

अभिरा के कान भरेगी दादी

दादी सा अभिरा को कहती है कि तुम इस घर में मत आओ, यहां कोई भी तुम्हें पसंद नहीं करता, तुम ऐसे घर में रहकर क्या करोगी। दादी सा नहीं चाहती की अभिरा उनके घर आए और अरमान के साथ रहे।

09 / 09
Share

अभिरा लेगी प्रण

अभिरा माता रानी के सामने प्रण लेगी की वह अपने प्यार को हमेशा-हमेशा के लिए भूल जाएगी और उससे अलग हो जाएगी। वह अरमान की प्यार को ठुकरा देगी ।