Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के सेट पर हवन करने पहुंची चौथी पीढ़ी, लीप के बाद इन एक्टर्स के कंधों पर होगी टीआरपी की जिम्मेदारी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai generation 4 star cast: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी शो में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। जिसके बाद शो की स्टार कास्ट बदल जाएगी। लगातार मीडिया रिपोर्ट्स में नई स्टार कास्ट के लिए एक्टर्स के नाम सामने आ रहे थे। वहीं अब शो की चौथी पीढ़ी के लिए एक्टर्स के नाम पर पक्की मुहर लग गई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है की नई स्टार कास्ट
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopra) स्टारर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। लीप के बाद कहानी नई होगी और किरदार भी नए होंगे। इन किरदारों के लिए एक्टर्स की खोज काफी दिनों से चल रही थी। हालांकि अब लगता है ये खोज पूरी हो चुकी है। शो की चौथी पीढ़ी की स्टार कास्ट ऑफिशियल तौर पर सेट पर हवन करने भी पहुंची थी।
हवन के साथ हुआ स्वागत
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नई स्टार कास्ट का प्रोडक्शन हाउस ने वनरात्री के मौके पर हवन करके स्वागत किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
प्रीती अमीन
प्रीती अमीन इस शो में प्रणाली राठौड़ की जगह लेंगी। वो अक्षरा की बढ़ी हुई उम्र का किरदार निभाएंगी।
समृद्धी शुक्ला
समृद्धी शुक्ला शो में लीड रोल निभाने वाली हैं। इससे पहले उन्हें टीवी शो सवी की सवारी में देखा गया था।
शहजादा धामी
ये जादू है जिन का और शुभ शगुन जैसे शोज में नजर आ चुके शहजादा धामी, इस शो में मेल लीड होंगे।
श्रुति उल्फत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति उल्फत शहजादा की मां का किरदार निभाएंगी।
संदीप रजोरा
संदीप रजोरा शो में शहजादा के पिता का किरदार निभा सकते हैं।
शिवन खजुरिया
शिवन खजुरिया शो में शहजादा के भाई का किरदार निभा सकते हैं।
श्रुति रावत
श्रुति रावत शो में किस किरदार में नजर आएंगी,इस बारे में जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि हवन में नजर आने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो भी शो का हिस्सा बनने वाली हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited