छप्परफाड़ TRP दिलाकर भी इन TV हसीनाओं को भाव नहीं देते मेकर्स, फीस के नाम पर पकड़ाते हैं चिल्लर

TV Actresses Who Gets Less Payments For Their Show: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने शोज को छप्परफाड़ टीआरपी दिलाई है। लेकिन इनकी फीस के मामले में मेकर्स जमकर कटौती करते हैं।

छप्परफाड़ TRP दिलाकर भी इन TV हसीनाओं को भाव नहीं देते मेकर्स फीस के नाम पर पकड़ाते हैं चिल्लर
01 / 09

छप्परफाड़ TRP दिलाकर भी इन TV हसीनाओं को भाव नहीं देते मेकर्स, फीस के नाम पर पकड़ाते हैं चिल्लर

TV Actresses Who Gets Less Payments For Their Show: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' की भाविका शर्मा तक शामिल है। लेकिन दुख की बात तो यह है कि अपने शो को भर-भरकर टीआरपी दिलाने के बाद भी मेकर्स इन हसीनाओं को भाव नहीं देते। यहां तक कि इनकी फीस के मामले में भी जमकर कटौती करते हैं। कुछ टीवी हसीनाओं की फीस तो 50 हजार से भी कम है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

भाविका शर्मा
02 / 09

भाविका शर्मा

'गुम है किसी के प्यार में' को जबरदस्त टीआरपी दिलाने के बाद भी उन्हें 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।

प्रणाली राठौड़
03 / 09

प्रणाली राठौड़

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक एपिसोड के लिए प्रणाली राठौड़ को करीब 40 से 50 हजार रुपये फीस दी जाती है।

मुग्धा चापेकर
04 / 09

मुग्धा चापेकर

मुग्धा चापेकर को उनके शो 'कुमकुम भाग्य' के लिए 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।

ऐश्वर्या खरे
05 / 09

ऐश्वर्या खरे

ऐश्वर्या खरे को 'भाग्य लक्ष्मी' के लिए 40 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।

मुनमुन दत्ता
06 / 09

मुनमुन दत्ता

मुनमुन दत्ता को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए 40 से 50 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।

करिश्मा सावंत
07 / 09

करिश्मा सावंत

करिश्मा सावंत को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए 30 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।

हिमांशी पराशर
08 / 09

हिमांशी पराशर

हिमांशी पराशर को 'तेरी मेरी डोरियां' के लिए 35 हजार रुपये प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिलती है।

सुंबुल तौकीर खान
09 / 09

सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल तौकीर खान इन दिनों 'काव्या' में नजर आ रही हैं। इस शो के लिए एक्ट्रेस को 70 से 80 हजार रुपये प्रति एपिसोड के मुताबिक फीस मिलती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited