बहन के सुहाग पर नजर डाल बैठीं TV की ये 9 बहुएं, जीजा को हथियाने के लिए खेले सारे दांव-पेंच
TV Bahus Try To Snatch Sister's Husband: टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जो अपनी बहन के सुहाग की ही दुश्मन बन बैठी हैं। उन्होंने जीजा को ही अपना पति बनाने के लिए सारे दांव-पेंच तक खेल लिये हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही से लेकर 'उडारियां' की आलिया तक शामिल है।

बहन के सुहाग पर नजर डाल बैठीं TV की ये 9 बहुएं
TV Bahus Try To Snatch Sister's Husband: टीवी के कई शोज ऐसे हैं जिसमें बहनों को ही आपस में दुश्मन बना दिया गया है। दुश्मनी की वजह कोई और नहीं बल्कि एक लड़के का प्यार है। एक लड़के के चक्कर में ही टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जो बहनें होते हुए भी लड़ बैठी हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही से लेकर 'तेरी मेरी डोरियां' की सीरत तक का नाम शामिल है। छोटे पर्दे पर इन बहुओं को अपनी ही बहन के सुहाग का दुश्मन बनते देखा गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन बहुओं पर-

सीरत (Teri Meri Doriyaann)
तेरी मेरी डोरियां की सीरत अपनी ही बहन साहिबा के पति पर डोरे डालने में लगी हुई है। यहां तक कि हार मिलने के बाद भी वह मानने के लिए तैयार नहीं है।

आलिया (Udaariyaan)
'उडारियां' सीरियल में आलिया भी अपनी बहन आसमा के पति को हथियाने में लगी है। यहां तक कि उसने इस चक्कर में अपनी बहन को जान से मारने की कोशिश भी की।

रूही (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही, अपनी बहन अभिरा के पति अरमान को छीनने में लगी है। उसने अभिरा और अरमान को अलग करने के लिए दांव भी खेले हैं।

सीरत (Junooniyat)
'जुनूनियत' में सीरत ने भी अपनी बहन इलाही के पति को छीनने की पूरी-पूरी कोशिश की थी। इस चक्कर में वह इलाही को मारना भी चाहती थी।

आरोही (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आरोही ने भी अक्षरा को उसके पति अभिमन्यु से अलग करने की पूरी-पूरी कोशिश की थी।

रिया (Kumkum Bhagya)
'कुमकुम भाग्य' में रिया ने अपनी ही बहन के पति से शादी तक कर ली थी। इस चक्कर में उसने दोनों की जिंदगी में तूफान मचाया हुआ था।

जैस्मिन (Udaariyaan)
'उडारियां' में ही जैस्मिन ने भी तेजो के पति को छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि उसे मौत के घाट भी उतार दिया था।

अर्शी (Jhanak)
'झनक' सीरियल में अर्शी की शादी अनिरुद्ध से होने वाली थी। लेकिन गांव वालों ने दबाव बनाकर झनक और अनिरुद्ध की शादी करा दी। अब अर्शी दोनों के बीच दरार लाने में लगी है।

पायल (Suhaagan)
'सुहागन' में पायल ने भी अपनी बहन के पति को हथियाने के लिए सारे दांव-पेंच लगा दिये हैं।

30 की उम्र के बाद महाराजा जैसी जिंदगी जीते हैं इस मूलांक के लोग, शनि बना देते हैं धनवान

GK Quiz: दुनिया का इकलौता पक्षी जो एक टांग पर सोता है, नहीं जानते होंगे आप

ISS पहुंचकर इतिहास रचने वाले लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की अनसुनी कहानी, उधार मांग कर भरा था NDA का फॉर्म, बहन की शादी के बीच छिपकर दी थी परीक्षा

IQ Test: निशानेबाजी में नंबर वन कहलाने वाले ही 254 की भीड़ में 264 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें

नीता अंबानी के दिन की शुरुआत होती है इस लाल जूस के साथ, यूं ही फिटनेस में नहीं देती बहुओं को मात

लखनऊ में पॉवर कट; इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, LESA के सुधार कार्य से होगी असुविधा

सीमापार कर दक्षिण कोरिया में दाखिल हुआ उत्तर कोरियाई नागरिक; सेना ने दबोचा

Uttarkashi Landslide: फिर धंसी जमीन, टूटी सड़कें, चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ी समस्या

सारा अली खान शादी के लिए यूज करती है डेटिंग ऐप्स? कहा-"मिलकर ही पता चलता है..."

Sitaare Zameen Par Box Office: नहीं रुक रही आमिर खान स्टारर की कमाई, 14वें दिन भी करोड़ों में रहा कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited