बहन के सुहाग पर नजर डाल बैठीं TV की ये 9 बहुएं, जीजा को हथियाने के लिए खेले सारे दांव-पेंच

TV Bahus Try To Snatch Sister's Husband: टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जो अपनी बहन के सुहाग की ही दुश्मन बन बैठी हैं। उन्होंने जीजा को ही अपना पति बनाने के लिए सारे दांव-पेंच तक खेल लिये हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही से लेकर 'उडारियां' की आलिया तक शामिल है।

01 / 10
Share

बहन के सुहाग पर नजर डाल बैठीं TV की ये 9 बहुएं

TV Bahus Try To Snatch Sister's Husband: टीवी के कई शोज ऐसे हैं जिसमें बहनों को ही आपस में दुश्मन बना दिया गया है। दुश्मनी की वजह कोई और नहीं बल्कि एक लड़के का प्यार है। एक लड़के के चक्कर में ही टीवी की कई बहुएं ऐसी हैं जो बहनें होते हुए भी लड़ बैठी हैं। इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही से लेकर 'तेरी मेरी डोरियां' की सीरत तक का नाम शामिल है। छोटे पर्दे पर इन बहुओं को अपनी ही बहन के सुहाग का दुश्मन बनते देखा गया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन बहुओं पर-

02 / 10
Share

सीरत (Teri Meri Doriyaann)

तेरी मेरी डोरियां की सीरत अपनी ही बहन साहिबा के पति पर डोरे डालने में लगी हुई है। यहां तक कि हार मिलने के बाद भी वह मानने के लिए तैयार नहीं है।

03 / 10
Share

आलिया (Udaariyaan)

'उडारियां' सीरियल में आलिया भी अपनी बहन आसमा के पति को हथियाने में लगी है। यहां तक कि उसने इस चक्कर में अपनी बहन को जान से मारने की कोशिश भी की।

04 / 10
Share

रूही (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की रूही, अपनी बहन अभिरा के पति अरमान को छीनने में लगी है। उसने अभिरा और अरमान को अलग करने के लिए दांव भी खेले हैं।

05 / 10
Share

सीरत (Junooniyat)

'जुनूनियत' में सीरत ने भी अपनी बहन इलाही के पति को छीनने की पूरी-पूरी कोशिश की थी। इस चक्कर में वह इलाही को मारना भी चाहती थी।

06 / 10
Share

आरोही (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आरोही ने भी अक्षरा को उसके पति अभिमन्यु से अलग करने की पूरी-पूरी कोशिश की थी।

07 / 10
Share

रिया (Kumkum Bhagya)

'कुमकुम भाग्य' में रिया ने अपनी ही बहन के पति से शादी तक कर ली थी। इस चक्कर में उसने दोनों की जिंदगी में तूफान मचाया हुआ था।

08 / 10
Share

जैस्मिन (Udaariyaan)

'उडारियां' में ही जैस्मिन ने भी तेजो के पति को छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक कि उसे मौत के घाट भी उतार दिया था।

09 / 10
Share

अर्शी (Jhanak)

'झनक' सीरियल में अर्शी की शादी अनिरुद्ध से होने वाली थी। लेकिन गांव वालों ने दबाव बनाकर झनक और अनिरुद्ध की शादी करा दी। अब अर्शी दोनों के बीच दरार लाने में लगी है।

10 / 10
Share

पायल (Suhaagan)

'सुहागन' में पायल ने भी अपनी बहन के पति को हथियाने के लिए सारे दांव-पेंच लगा दिये हैं।