YRKKH: वकीलों के खानदान का असल में पढ़ाई में है ऐसा हाल, दादीसा कि डिग्री सुन फटी रह जाएगी आंखें

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Star cast Education Qualification: यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में सभी को काफी पढ़ा लिखा दिखाया गया है। सीरीयल के मुताबिक सब वकीलों के खानदान से हैं। लेकिन बता दें कि असल जिंदगी में पढ़ाई-लिखाई में इन स्टार्स ने अलग ही महारत हासिल की है।

01 / 07
Share

'यह रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार कास्ट की पढ़ाई जान उड़ेंगे होश

Yeh Rishta Kya Kehlata hai Star cast Education Qualification: यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में सभी को काफी पढ़ा लिखा दिखाया गया है। सीरीयल के मुताबिक सब वकीलों के खानदान से हैं। लेकिन बता दें कि असल जिंदगी में पढ़ाई-लिखाई में इन स्टार्स ने अलग ही महारत हासिल की है। आइए देखते हैं।

02 / 07
Share

हिना खान (Hina Khan)

यह रिश्ता क्या कहलाता है अभिनेत्री हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। इनके एजुकेशन की बात करें तो हिना ने MBA किया हुआ है।

03 / 07
Share

करण मेहरा (Karan Mehra)

यह रिश्ता क्या कहलाता है स्टार करण मेहरा ने इस शो से काफी फ़ेम हासिल किया है। बता दें कि करण मेहरा ने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है।

04 / 07
Share

समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला इस समय अभिरा का किरदार निभा रही है। इनके एजुकेशन क्वालिफ़िकेशन की बात करें तो समृद्धि शुक्ला ने ग्रेजुएशन की हुई है।

05 / 07
Share

रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)

रोहित पुरोहित इस समय यह रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान की भूमिका निभा रहे हैं। इनके एजुकेशन की बात करें टी इन्होंने भी ग्रेजुएशन की हुई है।

06 / 07
Share

अनीता राज (Anita Raj)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अनीता राज दादी सा की भूमिका निभा रही हैं। दादीसा ने भी ग्रेजुएशन की हुई है।

07 / 07
Share

​श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में ​​श्रुति उल्फत, अरमान की माँ की भूमिका निभा रही हैं। इन्होंने पढ़ाई में लिट्रेचर में मास्टर की हुई है। ​