​YRKKH के इन सीन्स ने कर दिया था दर्शकों को रोने पर मजबूर, दिल पर लगा बैठे थे फैंस​

​टीवी का सबसे चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 साल से फैंस के बीच राज कर रहा है. अक्षरा-नैतिक से शुरू हुई इस शो की कहानी अब तीन पीढ़ियों तक पहुच चुकी हैं. इन सब के बीच शो में कुछ ऐसे सिन आए जिसने दर्शकों को रोने पर मजबूर कर दिया था.

01 / 07
Share

अक्षरा की मौत

ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस के लिए अक्षरा की मौत देखना सदमे से कम नहीं था. लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ था कि अक्षर ने शो छोड़ दिया था .

02 / 07
Share

गायत्री की मौत

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के पहले सीजन में नैतिक की माँ गायत्री की मौत ने सबको सदमे में डाल दिया था.

03 / 07
Share

शुभम की मौत

शुभम की मौत ने पुरे परिवार को सदमे में डाल दिया था. कार्तिक और नायरा का रिश्ता बिलकुल टूट गया था.

04 / 07
Share

नायरा की मौत

नायरा की मौत ने सभी के होश उड़ा दिए थे. फैंस को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ था. ​

05 / 07
Share

कार्तिक का पागलपन

नायरा की मौत के बाद कार्तिक का पागलपन बढ़ गया था. यह देखना फैंस के लिए बहुत बुरा था. हर कोई कार्तिक को ठीक होते देखना चाहता था.

06 / 07
Share

रणवीर-सीरत

सीरत के लव इंटरेस्ट रणवीर की मौत को देखना फैंस के लिए बहुत बुरा था. इसने भी सभी को इमोशनल कर दिया था.

07 / 07
Share

अभिनव की मौत

हल ही के ट्रैक में अभिनव की मौत दिखाई गई. जिसके बाद से कहानी बिलकुल बदल गई है. यह एक बहुत ही इमोशनल सीन था जिसे देख हर किसी को रोना आ गया था.