YRKKH 7 Mega Twist: अभिरा के करियर पर दादी ने लगाई बुरी नजर, अरमान की बाहों में लिपटी अक्षरा की बेटी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 4 july: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में काफी बवाल होने वाला है। दादी ने एक चाल से अभिरा का करियर बर्बाद कर दिया। वहीं अरमान और अभिरा के बीच में फिर से रोमांस देखने को मिलेगा।

01 / 08
Share

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के अपकमिंग एपिसोड में होगा विवाद

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया गया था कि अभिरा ने विद्या की जान बचा ली, हालांकि इसके बावजूद विद्या ने अभिरा को खूब सुनाया। इससे अभिरा का दिल टूट गया। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता के अपकमिंग एपिसोड में अभिरा के करियर पर दादी बुरी नजर लगाने वाली है।

02 / 08
Share

कोर्ट रूम में होगा बवाल

अभिरा अपने पहले केस के लिए कोर्ट जाती है तभी वहां संजय उन्हें मिला है और कहता है कि ये केस उसे अरमान की वजह से मिला है।

03 / 08
Share

दादी ने किया खेल

दादी और संजय मिलकर अभिरा के साथ गलत करेंगे। दोनों की वजह से अभिरा का करियर खत्म हो जाएगा।

04 / 08
Share

दादी करेगी ये काम

अभिरा कोर्ट में जज को रिश्वत देने के आरोप में फंस जाती है। सब कुछ दादी सा संजय के साथ मिलकर करती है।

05 / 08
Share

अरमान लगाएगा लंका

वहीं अरमान इस बार संजय को अच्छे से सबक सिखाने वाला है। वो संजय को अभिरा से दूर रहने की चेतावनी देगा।

06 / 08
Share

अरमान करेगा मारपीट

इस बार अरमान का गुस्सा हाई हो जाता है। वो संजय के साथ मारपीट करने लगता है। ये सब देख सभी लोग दंग रह जाते हैं।

07 / 08
Share

अरमान और अभिरा की जोड़ी

अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा एक दूसरे पर प्यार बरसाने वाले हैं। दोनों का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आएगा।

08 / 08
Share

अरमान ने अभिरा को लगाया गले

सामने आई इस फोटो में अरमान ने अभिरा को गले लगाया है। इस फोटो को देख लोग खुशी से गदगद हो गए हैं।