Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 Mega Twist: अभिरा को मनाने के चक्कर में जेल जाएगा अरमान, पोद्दार हाउस में मचेगा तहलका

Yeh Rishta Kya Kehlata Spoiler: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में काफी कुछ नया होने वाला है। अभिरा के चक्कर में अरमान को जेल जाना पड़ेगा, जिसके बाद पोद्दार हाउस में तहलका मच जाएगा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata hai Spoiler के अपकमिंग एपिसोड में मचेगा तहलका
01 / 08

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata hai Spoiler) के अपकमिंग एपिसोड में मचेगा तहलका

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो बना हुआ है। इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है। अब अपकमिंग एपिसोड में अरमान के साथ कुछ ऐसा होगा कि सभी लोग दंग रह जाएंगे। दरअसल, अभिरा के चक्कर में माधव, अरमान को गिरफ्तार कर लेगा। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है।और पढ़ें

डिग्री लेने पहुंचेगी अभिरा
02 / 08

डिग्री लेने पहुंचेगी अभिरा

हालिया एपिसोड में देखा गया कि अभिरा वकल बन गई थी। अब वो इवेंट में डिग्री लेने पहुंची है। यहां संजय उनका सर्टिफिकेट खराब कर देता है।

संजय ने अभिरा को किया परेशान
03 / 08

संजय ने अभिरा को किया परेशान

इस इवेंट में संजय ने अभिरा को परेशान करने के लिए काफी चीजें की। ये सब देख अरमान एक बड़ा सा सर्टिफिकेट लेकर स्टेज पर आ जाता है।

अरमान के चलते अभिरा पर लोग उठाएंगे सवाल
04 / 08

अरमान के चलते अभिरा पर लोग उठाएंगे सवाल

अरमान स्टेज पर आकर अभिरा को सर्टिफिकेट देता है। ये सब देख लोग ये कहते हैं कि अभिरा को इतना स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया जा रहा है। इस चक्कर में अभिरा, अरमान पर भड़क जाती है।

माफी मांगता है अरमान
05 / 08

माफी मांगता है अरमान

इस दौरान अरमान अपनी दिल की बात कहने की कोशिश करता है और उनसे माफी मांगता है। तभी अरमान के साथ कुछ ऐसा होता है कि अभिरा भी चौंक जाती हैं।

जेल चला जाता है अरमान
06 / 08

जेल चला जाता है अरमान

तभी वहां पर माधव पहुंच जाता है, जिसके बाद वो अरमान को गिरफ्तार कर लेता है। ये सब देख पोद्दार हाउस के लोग भी दंग रह जाते हैं।

माधव को समझाने की कोशिश करता है अरमान
07 / 08

माधव को समझाने की कोशिश करता है अरमान

इस दौरान जेल में अरमान अपने पिता माधव को ये समझाता है कि वो अब बदल गया है और अभिरा को मनाने के लिए कुछ भी कर सकता है।

जेल में पहुंचेगी अभिरा
08 / 08

जेल में पहुंचेगी अभिरा

इसके बाद जेल में अभिरा भी पहुंच जाएगी और माधव से अरमान को रिहा करने को बोलेगी। इस दौरान अरमान, अभिरा पर जमकर प्यार बरसाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited