YRKKH 7 MEGA TWIST: रुही-अरमान की शादी में होगा बड़ा हंगामा, दादी की साजिशों का होगा पर्दाफाश

​YRKKH 7 MEGA TWIST: यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में बैक टो बैक ट्विस्ट आने वाले हैं। आगे सीरियल में देखने को मिलेगा की रुही-अरमान की शादी में बड़ा धमाका होगा और दादी की साजिशों का भी पर्दाफाश होगा।

01 / 08
Share

रुही-अरमान की शादी में होगा बड़ा हंगामा, दादी की साजिशों का होगा पर्दाफाश

YRKKH 7 MEGA TWIST: यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरीयल में बैक टो बैक ट्विस्ट आने वाले हैं। आगे सीरियल में देखने को मिलेगा की अरमान को दादी की साजिशों का पता चल जाएगा। वह दादी सा से बहुत से सवाल करता है। वहीं अभिरा शहर छोड़ कर चली जाएगी। अरमान, रुही को भी सच्चाई बता देगा की वह अभिरा से प्यार करता है। आइए इस पर नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

शराब पीकर घर आएगा अरमान

संगीत पार्टी में अरमान शराब पीकर घर आता है, जिसके बाद सभी उसकी हालत देख शॉक हो जाते हैं। मनीष, रुही को समझाते हैं कि अरमान इस शादी से खुश नहीं है लेकिन वह उसकी बात नहीं मानती है।

03 / 08
Share

दादी सा की सच्चाई का होगा पर्दाफाश

अरमान को दादी की सच्चाई पता चल जाती है कि उसकी और अभिरा की शादी दादी सा की वजह से टूटी है। वह दादी सा के सामने सच्चाई खोल कर रख देता है।

04 / 08
Share

शहर छोड़ने का फैसला करेगी अभिरा

अभिरा, अरमान को बता चुकी है कि वह उससे प्यार करती है। लेकिन वह रुही और अरमान के बीच नहीं आना चाहती इसलिए वह शहर को छोड़ कर जाने का फैसला करती है।

05 / 08
Share

रुही को ले जाएगा मनीष

अरमान को संगीत पार्टी में शराब पीकर आता देख, मनीष गुस्सा हो जाते हैं और वह रुही को अपने साथ घर ले जाते हैं और बताते हैं कि अरमान खुश नहीं है इस शादी से।

06 / 08
Share

दादी से सवाल-जवाब करेगा अरमान

अरमान को पता चल जाता है कि उसकी और अभिरा की शादी किस वजह से टूटी है। जिसके बाद वह पागल स हो जाता है और अपनी दादी से सवाल जवान करता है।

07 / 08
Share

अरमान से दूर चली जाएगी अभिरा

अरमान और रुही के शादी वाले दिन अभिरा बस पकड़ कर दूसरे शहर चली जाती है। अब आगे देखना है कि क्या अरमान-अभिरा को रोक पाएगा और उससे शादी करेगा।

08 / 08
Share

रुही से शादी तोड़ देगा अरमान

अरमान को एहसास हो जाता है कि वह अभिरा से प्यार करता है और वह फैसला करता है कि वह रुही से शादी नहीं करेगा। जिसके बाद वह रुही से शादी तोड़ देगा।