YRKKH में अपनी दमदार एक्टिंग से छा गए ये स्टार्स, पहले पड़ोसी भी नहीं डालते थे घास
टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने कई कलाकारों को नई पहचान दी। 15 सालों से चलते आ रहे इस शो ने नए कलाकारों का टीवी पर दबदबा बढ़ा दिया। किस ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें शो में आने से पहले कोई नहीं जानता था बाद में ये खूब फेमस हो गए।
ये रिश्ता क्या कहलाता है से छाए ये स्टार्स
टीवी का पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने कई ऐसे कलाकारों को पहचान दिलाई है जिन्हें पहले कोई नहीं जनता था। शो में हिना खान से लेकर प्रणाली राठोड तक इन स्टार्स ने अपने दम पर फैंस का दिल जीता है। 15 साल से चले आ रहे इस शो ने टीवी को छप्परफाड़ टीआरपी भी दी है। आइए आपको बताते हैं कौन है वो कलाकार
पूजा जोशी ( Pooja joshi)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के पहले सीजन में पूजा जोशी ने वर्षा का किरदार किया था। वर्षा अक्षरा की भाभी बनी थी, जिसने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था। वर्षा को शो में दर्शकों का भरपुर प्यार मिला था। इस शो से पूजा को अपनी अलग पहचान मिली।
सचिन त्यागी ( Sachin Tyagi)
सचिन त्यागी शो में बहुत पुराने कलाकार हैं वह दूसरे सीजन से ये रिश्ता क्या कहलाता का हिस्सा बने हुए हैं। सचिन बड़े पापा का किरदार कर रहे हैं उनकी दमदार एक्टिंग ने सचिन को अलग पहचान दिलाई है।
संजय गांधी ( Sanajy Gandhi)
शो में ददा जी का किरदार करने वाले संजय गांधी खूब फेमस हुए थे। उन्होंने खडूस दादा का किरदार किया था जो खूब फेमस हुए थे। हाल ही में संजय ने बताया की उन्हें काम नहीं मिल रहा है और वह उधार से अपना गुजारा कर रहे हैं ।
मोहेना कुमारी ( Mohena Kumari)
रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के दूसरे सीजन में नजर आई थी, वह कार्तिक की बहन बनी थी जिसकी शादी नायरा के भाई से हुई थी। शो में उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता था।
करिश्मा सावंत ( Karishma Sawant)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आरोही का किरदार करने वाली करिश्मा ने शो में बेहतरीन काम किया। वह पहले नेगेटिव किरदार में थी फिर उनका रोल बदल दिया गया था। करिश्मा को इस शो ने खूब पहचान दिलाई ।
मोहसिन खान ( Mohsin Khan)
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में मोहसिन खान ने कार्तिक का किरदार किया था। नायरा के साथ उनकी जोड़ी खूब जची थी। मोहसिन को इस शो से अलग पहचान मिली थी। मोहसिन इस किरदार में छा गए थे।
प्रणाली राठोड ( Pranali Rathod)
सीजन 3 की क्यूट अक्षरा बनी प्रणाली राठोड अपनी सादगी से हर जगह छा गई थी। प्रणाली ने अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था। इस शो से पहले प्रणाली को कोई नहीं जानता था। उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी अलग पहचान बनाई।
हिना खान-करण मेहरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अहम और सबसे पुराने कलाकार हिना खान और करण मेहरा इस शो से सबके पसंदीदा बन गए थे। हिना और करण को इस शो से जो पहचान मिली है वह आज भी कायम है, फैंस दोनों को इसी रूप में देखना पसंद भी करते हैं।
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited