​YRKKH 7 MEGA TWIST: दादी सा को खरी-खोटी सुनाएगा अरमान, पोद्दार हाउस में पागलों की तरह घूमेगा अभिरा का आशिक​

​​YRKKH 7 MEGA TWIST: ​टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाले हैं। शो में जहां अरमान ने अभिरा से अपने प्यार का इजहार किया है वहीं अभिरा ने भी अब एक फैसला कर लिया है कि वह कभी अरमान का मूंह नहीं देखेगी। आइए आपको बताते हैं आने वाले शो में क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा।

01 / 08
Share

शो में आएंगे धांसू ट्विस्ट

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलता है में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। जिससे शो की कहानी और भी मजेदार होगी। शो के पिछले एपिसोड में जहां रुही ने अभिरा को सारी सच्चाई बता दी थी, वहीं आज जब अरमान को पता चलेगा कि अभिरा के मन में उसके लिए कितनी नफरत है, यह जानकार वह पागल हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं शो में और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं।

02 / 08
Share

अभिरा ने तोड़ दिल

अभिरा ने अरमान के प्यार के इजहार को ठुकरा दिया है। वह अरमान को उसके पिछले किए हुए वादों को याद दिलाती है और कहती है कि पहले तुम मुझसे प्यार करते थे, फिर रुही से प्यार करने लगे अब फिर मुझसे करते हो।

03 / 08
Share

अरमान की शक्ल नहीं देखेगी अभिरा

अभिरा ने फैसला कर लिया है कि वह अब कभी अरमान का चेहरा नहीं देखेगी। वह अपने पापा को आकार बताती है कि अरमान ने उसके साथ गलत किया और इसकी सच्चाई खुद दादी सा ने उन्हें बताई है।

04 / 08
Share

पागल हो जाएगा अरमान

अभिरा अरमान को खरी-खोटी सुनाती है, जिसके बाद अरमान रोते हुए घर आता है। आते ही अरमान घर पर हंगामा कर देता है और चीजें इधर-उधर फेंकने लगता है।

05 / 08
Share

पोद्दार हाउस में तमाशा

अरमान के आने से पहले सभी अभिरा और अरमान के मिलने की खुशी मनाते हैं, लेकिन तभी दादी सा बता देती है कि दोनों अलग हो गए। इसके बाद घर में हंगामा होता है।

06 / 08
Share

दादी सा पर आया गुस्सा

अरमान को दादी सा पर गुस्सा आता है और अभिरा से उसको अलग करने के लिए वह दादी को खरी-खोटी सुनाता है।

07 / 08
Share

मां से लेगा मदद

अरमान अपनी मां से कहता है कि मैं अभिरा के प्यार को पहचान नहीं पाया। डिवोर्स के बाद मुझे एहसास हुआ लेकिन तब तक आपने मेरी शादी रुही से करने का फैसला कर लिया था।

08 / 08
Share

अरमान की मां मांगेगी सुहाग

आगे शो में देखने को मिलेगा कि अरमान की मां दादी सा से कहती है। मुझे अपना सुहाग चाहिए न की सुहाग की निशानी। जिसके बाद अरमान माधव के पास अपनी मां की बात रखने जाएगा।