YRKKH 7 Mega Twist: अरमान और अभिरा के बीच एक बार फिर फूट डालेगी रूही, खिलने से पहले ही मुरझाएंगे प्यार के फूल

YRKKH 7 TWIST : टीवी के पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाला है। शो की कहानी अब फिर एक बार नया मोड़ लेगी और अभिरा-अरमान की जिंदगी में नया तूफान आएगा। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से बड़े ट्विस्ट शो में आने वाले हैं।

01 / 08
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है आज का एपिसोड

टीवी फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आने वाले हैं। ये धमाकेदार ट्विस्ट फैंस को मनोरंजन का डबल डोज देने वाले हैं। बता दें कि आज के एपिसोड में एक तरफ प्यार का माहौल होगा वहीं दूसरी तरफ रिश्तों में खटास भी आनी शुरू हो जाएगी। अरमान अभिरा जो बड़ी मुश्किल से एक होने वाले हैं अब फिर उनके बीच रुही आकर खड़ी होगी। आइए आपको बताते हैं शो में आने वाले ट्विस्ट के बारे में।

02 / 08
Share

अभिरा ने किया पोद्दार परिवार को एक

अभिरा ने पहले माधव और विद्या को एक कर दिया है और अब धीरे-धीरे सारा पोद्दार परिवार एक हो गया है। हर कोई अभिरा से मिलने माधव के घर जाता है।

03 / 08
Share

रुही से करेगा प्यार का इजहार

वहीं जैसे ही अरमान को पता चलता कि अभी तक दोनों का डिवोर्स नहीं हुआ है, वह बहुत खुश होता है। अरमान अभिरा से कहता है कि तुमने मुझे अपना दिल दिया है चाहे कुछ हो जाए मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा ।

04 / 08
Share

माधव से जवाब मांगता है अरमान

अरमान माधव से पूछता है कि जब आपको पता था कि हमारा तलाक नहीं हुआ तब आपने ये बात मुझे क्यों नहीं बताई। वहीं माधव उसे समझाते हुए कहता है कि मैं नहीं चाहता था तुम जबरदस्ती ये रिश्ता जोड़ों।

05 / 08
Share

बड़े पापा करेंगे रुही का पीछा

रुही मनीष से नाराज हो जाती है और वह गुस्से में बहुत तेज गाड़ी चलाती है। वह खुद से कहती है कि मैं घर नहीं जाऊंगी चाहे कुछ हो जाए। तभी वह गुस्से में अपनी गाड़ी को क्रैश कर देती है।

06 / 08
Share

रुही करेगी एक्सीडेंट

रुही की गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो जाता है, उसपर हिट एण्ड रन का केस लग जाता है। रुही तभी अरमान को फोन करती है और कहती है कि मेरे ऊपर झूठा केस लगाया जा रहा है, तुम मेरी मदद करो।

07 / 08
Share

अभिरा भी लड़ेगी केस

वहीं रुही ने जिस गाड़ी को टक्कर मारी थी उस महिला का फोन आता है और वह कहती है कि रुही पोद्दार ने एक्सीडेंट किया है उसके खिलाफ केस लड़ना है। रुही इसे स्वीकार कर लेती है और अरमान से कहती है कि ये मेरा पहला केस है इसे मैं जरूर लड़ूँगी।

08 / 08
Share

आमने सामने खड़े होने अरमान-अभिरा

रुही के केस के चक्कर में अरमान और अभिरा आमने-सामने खड़े हो जाते हैं। अभिरा रुही के खिलाफ केस लड़ेगी और और अरमान रुही के साथ।