YRKKH 7 Mega Twist: अरमान और अभिरा के बीच एक बार फिर फूट डालेगी रूही, खिलने से पहले ही मुरझाएंगे प्यार के फूल
YRKKH 7 TWIST : टीवी के पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाला है। शो की कहानी अब फिर एक बार नया मोड़ लेगी और अभिरा-अरमान की जिंदगी में नया तूफान आएगा। आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते कौन-कौन से बड़े ट्विस्ट शो में आने वाले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है आज का एपिसोड
टीवी फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक नए ट्विस्ट आने वाले हैं। ये धमाकेदार ट्विस्ट फैंस को मनोरंजन का डबल डोज देने वाले हैं। बता दें कि आज के एपिसोड में एक तरफ प्यार का माहौल होगा वहीं दूसरी तरफ रिश्तों में खटास भी आनी शुरू हो जाएगी। अरमान अभिरा जो बड़ी मुश्किल से एक होने वाले हैं अब फिर उनके बीच रुही आकर खड़ी होगी। आइए आपको बताते हैं शो में आने वाले ट्विस्ट के बारे में।
अभिरा ने किया पोद्दार परिवार को एक
अभिरा ने पहले माधव और विद्या को एक कर दिया है और अब धीरे-धीरे सारा पोद्दार परिवार एक हो गया है। हर कोई अभिरा से मिलने माधव के घर जाता है।
रुही से करेगा प्यार का इजहार
वहीं जैसे ही अरमान को पता चलता कि अभी तक दोनों का डिवोर्स नहीं हुआ है, वह बहुत खुश होता है। अरमान अभिरा से कहता है कि तुमने मुझे अपना दिल दिया है चाहे कुछ हो जाए मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा ।
माधव से जवाब मांगता है अरमान
अरमान माधव से पूछता है कि जब आपको पता था कि हमारा तलाक नहीं हुआ तब आपने ये बात मुझे क्यों नहीं बताई। वहीं माधव उसे समझाते हुए कहता है कि मैं नहीं चाहता था तुम जबरदस्ती ये रिश्ता जोड़ों।
बड़े पापा करेंगे रुही का पीछा
रुही मनीष से नाराज हो जाती है और वह गुस्से में बहुत तेज गाड़ी चलाती है। वह खुद से कहती है कि मैं घर नहीं जाऊंगी चाहे कुछ हो जाए। तभी वह गुस्से में अपनी गाड़ी को क्रैश कर देती है।
रुही करेगी एक्सीडेंट
रुही की गाड़ी से एक एक्सीडेंट हो जाता है, उसपर हिट एण्ड रन का केस लग जाता है। रुही तभी अरमान को फोन करती है और कहती है कि मेरे ऊपर झूठा केस लगाया जा रहा है, तुम मेरी मदद करो।
अभिरा भी लड़ेगी केस
वहीं रुही ने जिस गाड़ी को टक्कर मारी थी उस महिला का फोन आता है और वह कहती है कि रुही पोद्दार ने एक्सीडेंट किया है उसके खिलाफ केस लड़ना है। रुही इसे स्वीकार कर लेती है और अरमान से कहती है कि ये मेरा पहला केस है इसे मैं जरूर लड़ूँगी।
आमने सामने खड़े होने अरमान-अभिरा
रुही के केस के चक्कर में अरमान और अभिरा आमने-सामने खड़े हो जाते हैं। अभिरा रुही के खिलाफ केस लड़ेगी और और अरमान रुही के साथ।
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited