Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को ठुकराकर अपना माथा पीट रहे हैं ये 9 सितारे, जिंदगीभर का लिया पछतावा
TV Stars Rejects Rajan Shahi Show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों को रातों-रात सुपरस्टार बनाया है। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने इसे रिजेक्ट कर पैर पर कुल्हाड़ी मारी थी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को ठुकराकर अपना माथा पीट रहे हैं ये 9 सितारे
TV Stars Rejects Rajan Shahi Show Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के चर्चित शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने सालों से लोगों का मनोरंजन किया है। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। शो की अब चौथी पीढ़ी चल रही है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने कई टीवी सितारों को रातों-रात फेम दिलाया है। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को रिजेक्ट कर अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली थी। इस लिस्ट में जन्नत जुबैर से लेकर करण टैकर तक शामिल हैं।

शनाया ईरानी (Sanaya Irani)
एक्ट्रेस सनाया ईरानी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने शो ठुकराने में देर नहीं लगाई।

शिविन नारंग (Shivin Narang)
शिविन नारंग को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु के रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अपने कमिटमेंट्स के कारण वह शो का हिस्सा नहीं बने।

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
जन्नत जुबैर को भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया था।

कुशल टंडन (Kushal Tandon)
कुशल टंडन को शो में अभिमन्यु का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने सीरियल से अपने हाथ पीछे खींच लिये थे।

टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का रोल मिला था। लेकिन उतरन के बाद एक्ट्रेस फैमिली शो नहीं करना चाहती थीं।

करण वाही (Karan Wahi)
करण वाही को ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु का रोल मिला था। सारी चीजें तय भी हो गई थीं, लेकिन एक्टर ने आखिरी मौके पर इसे करने से मना कर दिया।

इशिता दत्ता (Ishita Dutta)
इशिता दत्ता भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का रोल ठुकरा चुकी हैं। उन्होंने निजी कारणों से शो से पीछे हाथ खींच लिये थे।

जैन इमाम (Zain Imam)
जैन इमाम को ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का रोल मिला था। लेकिन अपनी पिछली कमिटमेंट्स के कारण वह इस शो का हिस्सा नहीं बने।

करण टैकर (Karan Tacker)
करण टैकर को कार्तिक के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन वह 'एक हजारों में मेरी बहना है' के बाद ब्रेक लेना चाहते थे।

MBBS और BDS में क्या अंतर होता है, डॉक्टर बनने के लिए क्या है बेस्ट

बर्मिंघम में इतिहास रचने से चूके सर रवींद्र जडेजा

क्या चांद पर हो सकती है हवाई जहाज की लैंडिंग, जानें क्या होगा अगर Moon पर पहुंच जाए एयरोप्लेन

शुभमन गिल ने बनाया महारिकॉर्ड, कोहली और तेंदुलकर भी छूटे पीछे

Top 7 TV Gossips: एलिस संग ब्रेकअप की अफवाहों पर कंवर ने तोड़ी चुप्पी, BB 19 में नजर आएगा TV का ये हैंडसम हंक

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

न्यू रिसर्च: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला एक ऐसा 'प्रोटीन' जो शरीर में लड़ेगा कैंसर से

Faridabad News: जिम में एक्सरसाइज करते समय युवक की मौत, वेट खींचते आया हार्ट अटैक

Video: 80 साल की इंडियन दादी का कमाल, अपने बर्थडे पर 10 हजार फीट की ऊंचाई से हवा में लगाई छलांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited