Yodha Box Office collection Day 3: मैरी क्रिसमस को योद्धा ने तीसरे दिन ही चटाई धूल, 2024 की हाईएस्ट फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर्स में मारी एंट्री
Yodha Box Office collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा बीते वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन देखते ही देखते ये 2024 की 5वीं सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर बन गई है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा बनी 2024 की 5वीं बिगेस्ट फर्स्ट वीकेंड ओपनर, देखें पूरी लिस्ट
साल 2024 में ऐसी बहुत कम फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें पब्लिक से शानदार रिस्पांस मिला हो। सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा उन चुनिंदा मूवीज में शामिल हो गई है, जिसने दर्शकों का दिल जीता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने पहले वीकेंड में लगभग 17 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके साथ ये 2024 की 5वीं सबसे बड़ी ग्रोसर बन गई है। आइए आपको साल 2024 की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स की लिस्ट दिखाते हैंऔर पढ़ें
फाइटर (Fighter)
साल 2024 की शुरुआत में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फाइटर ने पहले वीकेंड में 139 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसी के साथ ये मूवी इस साल की सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ग्रोसर की लिस्ट में सबसे ऊपर है।
शैतान (Shaitaan)
अजय देवगन और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर मूवी शैतान ने पहले वीकेंड में 55 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय देवगन की शैतान को फैमिली ऑडियंस से शानदार रिस्पांस मिला है, जिस कारण इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है।
तैरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)
शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को यंगस्टर्स से शानदार रिस्पांस मिला था, जिसक कारण इसने पहले वीकेंड में 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
आर्टिकल 370 (Article 370)
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत आर्टिकल 370 कम बजट में बनी शानदार मूवीज में से एक है। इसने पहले वीकेंड में 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा को क्रिटीक्स ने इस साल की अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन थ्रिलर करार दिया है। फिल्म योद्धा ने पहले वीकेंड 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
हनुमान (Hanuman)
फिल्म हनुमान ने पहले वीकेंड में 13 करोड़ रुपये कमाए थे। ये साल 2024 की सबसे सफल मूवी है, जिसने धीमी शुरुआत करके कई सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाले।
ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two)
हॉलीवुड मूवी ड्यून 2 ने पहले वीकेंड में 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हिन्दी दर्शकों से भी इस फिल्म को शानदार रिस्पांस मिला था।
मैरी क्रिसमस (Merry Christmas)
कैटरीना कैफ और विजय की मैरी क्रिसमस ने पहले वीकेंड में 9 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म को खास तरह की ऑडियंस के लिए बनाया गया था।
क्रैक (Crackk)
विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की क्रैक में एक्शन सीन्स तो बहुत ही शानदार थे लेकिन दर्शकों ने इसे खास पसंद नहीं किया। फिल्म क्रैक पहले वीकेंड में केवल 8 करोड़ रुपये कमा पायी थी।
मैं हूं अटल (Main Hoon Atal)
मैं हूं अटल में पंकज त्रिपाठी ने शानदार एक्टिंग की थी लेकिन दर्शकों के बीच ये मूवी खास जगह नहीं बना पायी। फिल्म मैं हूं अटल ने पहले वीकेंड में केवल 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited