कैंसर पीड़ित Hina Khan ने दिल पर पत्थर रख मुंडवाया सर, आंख में आंसू लेकर फैंस से कही दिल की बात

Hina Khan shave off her hair: टीवी अभिनेत्री हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। आज अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर अपना दर्द बयां किया और खुद अपने ही हाथोंसे अपने बालों को पूरा कटवा लिया है। आइए इस तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

Hina Khan ने कैंसर में झड़ते बालों का दर्द किया साझा
01 / 07

Hina Khan ने कैंसर में झड़ते बालों का दर्द किया साझा

Hina Khan shave off her hair: टीवी अभिनेत्री हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की समस्या से जूझ रही हैं। आज अभिनेत्री इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर अपना दर्द बयां किया और खुद अपने ही हाथोंसे अपने बालों को पूरा कटवा लिया है। हिना खान ने फैंस के साथ अपने झड़ते बालों का दर्द बयां किया है और सबही पीड़ितों को हौसला रखने भी बोला है। आइए इस तस्वीरों पर नजर डालते हैं। और पढ़ें

हिना खान ने टूटते बालों का दर्द किया बयां
02 / 07

हिना खान ने टूटते बालों का दर्द किया बयां

हिना खान बी आज अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा कर खुद से अपने सर के सारे बाल मुंडवा दिए हैं। हिना ने बताया की जब इस बीमारी में अपने हाथों में बाल आने लगते हैं तो अंदर से कितना दुख होता है।

हिना खान ने कटवा दिए सारे बाल
03 / 07

हिना खान ने कटवा दिए सारे बाल

यह रिश्ता क्या कहलाता है अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। जिस वजह से उन्होंने खुद अपने सरे बालों को कटा लिया है और वह बॉल्ड लुक में आ गई हैं।

हिना खान अपने मेंटल हेल्थ पर कर रही काम
04 / 07

हिना खान अपने मेंटल हेल्थ पर कर रही काम

हिना खान ने आज अपने इंस्टाग्राम ओर आँखों में आँसू भर अपने कैंसर के दर्द के बारे में बताया। उन्होंने बताया की इस समय मेंटल हेल्थ को ठीक रखना कितना जरूरी है।

हिना खान दर्द भरे मन से किया पोस्ट
05 / 07

हिना खान दर्द भरे मन से किया पोस्ट

हिना खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा "अब समय आ गया है कि इसे खत्म कर दिया जाए!सबसे कठिन रास्ते को सामान्य बनाने का यह एक और प्रयास है। याद रखें हमारी ताकत हमारा धैर्य और शांति है।"

हिना खान को अपने बाल थे बेहद पसंद
06 / 07

हिना खान को अपने बाल थे बेहद पसंद

हिना खान को अपने बाल बेहद पसंद थे। उन्होंने बड़ी मेहनत से अपने बालों को अच्छे से रखा था। लेकिन ब्रेस्ट कैंसर की मुश्किल घड़ी में उन्हें अपने बालों को काटना पड़ा।

हिना खान का गंजा लुक
07 / 07

हिना खान का गंजा लुक

हिना खान ने खुद रेजर से अपनों बालों को क्लीन कर दिया। दर्द से भरे दिल और आँखों में आँसू लेकर हिना खान ने इस मुश्किल पल के आखिरी पड़ाव को भी पार कर लिया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited