Deepika Padukone के बाद युविका चौधरी ने भी फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बॉडीकॉन ड्रेस में लगीं बला सी खूबसूरत
Yuvika Chaudhary Flaunts Baby Bump In Bodycon Dress: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस युविका चौधरी ने हाल ही में अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस पहन बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इन तस्वीरों में युविका चौधरी की खूबसूरती देखने लायक थी।

Yuvika Chaudhary की तस्वीरों ने बटोरी सुर्खियां
Yuvika Chaudhary Flaunts Baby Bump In Bodycon Dress: बॉलीवुड से टीवी तक में अपनी पहचान बनाने वाली युविका चौधरी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। वह और प्रिंस नरुला शादी के करीब 6 साल बाद मम्मी-पापा बनेंगे। युविका चौधरी और प्रिंस नरुला अपने घर नन्हे मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डिलीवरी से कुछ दिनों पहले ही युविका चौधरी ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है। युविका चौधरी की इन तस्वीरों के आगे दीपिका पादुकोण भी फीकी लगीं। तो चलिए एक नजर डालते हैं युविका चौधरी की इन तस्वीरों पर-

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में अप्सरा लगीं युविका चौधरी
युविका चौधरी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिया। वह व्हाइट बॉडीकॉन आउटफिट में नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। सादगी भरे अंदाज में युविका चौधरी ने एक से एक पोज दिये।

युविका ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
युविका चौधरी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिये। एक्ट्रेस के चारों ओर बिखरे फूलों ने उनकी तस्वीर की खूबसूरती और बढ़ा दी। बता दें कि युविका चौधरी को 6 साल बाद मां बनने का सुख मिलेगा।

युविका की तस्वीरों पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार
युविका चौधरी की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं। गौहर खान ने कमेंट करते हुए लिखा, "दुआएं, दुआएं, दुआएं।" दिव्या अग्रवाल ने कमेंट में लिखा, "बहुत प्यारी।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "कितनी खूबसूरत हो आप।"

गोल्डन आउटफिट में भी लगीं बला सी खूबसूरत
युविका चौधरी ने व्हाइट के अलावा एक और बॉडीकॉन ड्रेस पहनी, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था। युविका चौधरी की फोटोज को देख कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा है। कुछ फैंस ने तो ये तक अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि युविका को लड़की होगी या लड़का?

युविका की तस्वीरों के आगे दीपिका पादुकोण को भूले फैंस
युविका चौधरी की तस्वीरों ने लोगों के ऊपर ऐसा जादू किया कि लोग दीपिका पादुकोण की फोटोज को भूल गए। दरअसल, दीपिका पादुकोण ने बीते दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज साझा की थीं। लेकिन युविका की इन फोटोज ने उन्हें भी मात दे दी।

कुछ दिन पहले हुआ था युविका चौधरी का बेबी शावर
बता दें कि युविका चौधरी का बेबी शावर कुछ दिनों पहले ही हुआ था, जिसमें टीवी के कई चर्चित सितारे शामिल हुए थे। युविका चौधरी ने अपने बेबी शावर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं प्रिंस ने अपने कैप्शन में लिखा था कि अब उनकी सारी प्राथमिकता केवल बेबी पर होगी।

आईवीएफ के सहारे मिला युविका को मां बनने का सुख
युविका चौधरी ने बताया कि उन्हें मां बनने का सुख आईवीएफ के सहारे हासिल हुआ है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें मजबूरन इस चीज का सहारा लेना पड़ा, हालांकि ऐसा क्यों करना पड़ा, इस बात का खुलासा वह बाद में करेंगी।

सुपर इंटेलिजेंट होते हैं इस मूलांक के बच्चे, आराध्या बच्चन का भी है यही शुभ अंक

ODI रिटायरमेंट से पहले स्टीव स्मिथ ने किस देश के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन

Tata Clothing Brands: सिर्फ Zudio ही नहीं, टाटा ग्रुप के पास कपड़ों के इतने ब्रांड, जानकर होंगे हैरान

कभी भी थिएटर की स्क्रीन न चूम सकी सलमान खान की ये 7 फिल्में, एटली की A6 पर भी मंडराए काले बादल

अजरबैजान में 4 रात करो मजे ही मजे, रहना-खाना फ्री, सिर्फ इतना होगा खर्चा

राशिद इंजीनियर को कस्टडी पैरोल मिलेगी या नहीं? दिल्ली कोर्ट ने 7 मार्च तक फैसला रखा सुरक्षित

Rajasthan PTET Exam Form 2025: राजस्थान पीटीईटी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा

'सब जाय भाड़ में, कुर्सी के जुगाड़ में नीतीश कुमार', बिहार के CM पर तेजस्वी का तीखा हमला

Gutkha Ban: यूपी विधानसभा में पान मसाला और गुटखा पर बैन, अगर मिला तो 1000 रुपया जुर्माना

BPCL Recruitment 2025: बीपीसीएल में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 1.2 लाख से ज्यादा, यहां करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited