Yuvika Choudhary-Prince Narula ने दिवाली पर घर में किया अपनी नन्ही परी का स्वागत,एक-एक तस्वीर पर फैंस ने लुटाया दिल
Yuvika Choudhary-Prince Narula Diwali 2024: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने 19 अक्टूबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। प्रिंस ने पुणे में एमटीवी रोडीज के ऑडिशन के दौरान दर्शकों के सामने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यह खुशखबरी बताई थी। अब दिवाली पर युविका ने प्रिंस और अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली का उत्सव मनाया।
Yuvika Choudhary-Prince Narula ने बेटी संग मनाई दिवाली
Yuvika Choudhary-Prince Narula Diwali 2024: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है। बात दें कि इस जोड़े ने जून में अपनी गर्भावस्था का खुलासा किया था और माता-पिता बनने को लेकर अपने उत्साह के बारे में बताया था। अब इस दिवाली को प्रिंस-युविका ने अपनी प्यारी बेटी के साथ मनाया है। दिवाली की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर स्टार ने अपने फैंस को खुश कर दिया है। आइए खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की नन्ही परी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है। अब यह दिवाली उनकी अपने बच्चे के साथ पहली दिवाली थी जिसे उन्होंने खूब धूमधाम से मनाया है। इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि जोड़े ने कैसे प्यार से अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है।
परिवार संग दिखे प्रिंस नरूला-युविका चौधरी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने दिवाली के इस मौके पर परिवार संग अपनी खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में प्रिंस के माता-पिता को भी देखा जा सकता है। बच्चे के आने की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ देखी जा सकती है।
प्रिंस-युविका के बच्चे को जन्म पर हो गई थी ये बीमारी
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बच्चे के जन्म के साथ ही एक बीमारी से गुजरना पड़ा था। बता दें कि जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे को जौंडिस हो गया था। हालांकि अब माँ-बच्चे दोनों स्वस्थ हैं और घर वापिस आ गए हैं।
युविका-प्रिंस ने तस्वीर को दिया ये सुंदर कैप्शन
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने कल देर रात दिवाली की तस्वीरों को शेयर करते हुए उसे सुंदर कैप्शन भी दिया। इस जोड़े ने तस्वीर पर लिखा "बेस्ट दीवाली एवर"। यानी आईडी नए-नए माता-पिता बने स्टार के लिए ये दिवाली बेस्ट थी।
फ़ैस ने किया जमकर कमेंट
युविक चौधरी और प्रिंस नरूला के तस्वीर पोस्ट करते ही फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा "सबसे प्यार कपल और उनका सुंदर परिवार। अन्य यूजर ने लिखा "आपको बहुत-बहुत बधाई।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited