सासुमां Poonam Sinha का दिल पिघलाकर सिन्हा खानदान में धाक जमांगे Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha की उंगली थामकर खोलेंगे बंद हुए दरवाजे

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध गए है। कपल को शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस हाल ही में अपने हनीमून से वापस लौटी हैं। एक्ट्रेस ने हनीमून से लौटने के बाद अपनी विदाई की इमोशनल तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो पर एक्ट्रेस के पति जहीर ने दिल छू जाने वाला रिएक्शन दिया है।

01 / 08
Share

​सासुमां Poonam Sinha का दिल पिघलाकर सिन्हा खानदान में धाक जमांगे Zaheer Iqbal

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी कर ली है। एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी विदाई की इमोशनल तस्वीरें शेयर की हैं। विदाई की फोटो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा मां आपकी याद आ रही हैं जल्द मिलते हैं। एक्ट्रेस के इमोशनल पोस्ट पर जहीर इकबाल ने रिएक्शन दिया है।

02 / 08
Share

जहीर ने दिया छू जाने वाला रिएक्शन

जहीर ने सोनाक्षी और पूनम सिन्हा के इमोशनल बॉन्ड पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने हार्ट वाला इमोजी बनाया है। जहीर अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं।

03 / 08
Share

भाई लव नहीं है सोनाक्षी की शादी से खुश

सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा इस शादी से खुश नहीं है। लव बहन की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे। लव ने बहन के ससुर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

04 / 08
Share

लव ने बाद में डिलीट किया था पोस्ट

लव ने सोनाक्षी के ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरा इन लोगों से कोई संबंध नहीं है। बाद में लव ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया था।

05 / 08
Share

क्या जहीर बनेंगे परिवार की डोर

जहीर सोनाक्षी के माता-पिता के भी बहुत क्लोज है। जहीर अपने साले लव सिन्हा की नाराजगी को दूर करने में कामयाब होंगे।

06 / 08
Share

शत्रुघ्न बोले-हर शादी में मुश्किलें आती है

लव और सोनाक्षी के बीच हुए विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था हर शादी में ऐसा होता है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हम बतौर परिवार हमेशा साथ रहेंगे।

07 / 08
Share

7 साल से कपल था साथ में

सोनाक्षी और जहीर एक-दूसरे को पिछले 7 साल से डेट कर रहे थे। कपल शादी के बाद के पलों को खुलकर एन्जॉय कर रहा है।

08 / 08
Share

23 जून को कपल ने की थी शादी

सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच में कोर्ट मैरिज की थी। एक्ट्रेस की शादी में उनके माता-पिता शामिल हुए थे।