Zoom Holi Bash: MD विनीत जैन की होली पार्टी में सजी सितारों की महफिल, तृप्ति डिमरी सहित इन सितारों ने जमकर खेला गुलाल

Times Group MD Vineet Jain Zoom Holi Bash 2024 Photos: होली के खास मौके पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने होली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। तृप्ति डिमरी से लेकर अभिमन्यु दसानी तक पार्टी का हिस्सा बने।

Zoom Holi Bash 2024 एमडी विनीत जैन की पार्टी में सितारों ने जमाई रौनक
01 / 10

Zoom Holi Bash 2024: एमडी विनीत जैन की पार्टी में सितारों ने जमाई रौनक

Times Group MD Vineet Jain Zoom Holi Bash 2024 Photos: होली की धूम पूरे भारत वर्ष में मची हुई है। बाजारों से लेकर गली-कूचों तक में होली का जश्न मनाया जा रहा है। होली के इस खास अवसर पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने भी होली पार्टी का आयोजन किया, जिसे 'रंग बरसे' का नाम दिया गया। विनीत जैन की होली पार्टी में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी शिरकत की। इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी से लेकर करण टैकर तक का नाम शामिल है। सबने दिल खोलकर होली का त्योहार मनाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं एमडी विनीत जैन की होली पार्टी की तस्वीरों पर-और पढ़ें

एमडी विनीत जैन ने की होली पार्टी की शुरुआत
02 / 10

एमडी विनीत जैन ने की होली पार्टी की शुरुआत

टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने शानदार होली पार्टी का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बुलेट पर बैठकर पोज भी दिया। बता दें कि पार्टी जुहू के होटल में आयोजित हुई थी।

पार्टी में रंग जमाने पहुंचे आयुष शर्मा
03 / 10

पार्टी में रंग जमाने पहुंचे आयुष शर्मा

एमडी विनीत जैन की होली पार्टी में आयुष शर्मा ने शिरकत की। आयुष शर्मा ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिये। वह जल्द ही फिल्म 'रुसलान' में नजर आने वाले हैं।

शोभिता धुलीपाला और अलाया एफ ने की शिरकत
04 / 10

शोभिता धुलीपाला और अलाया एफ ने की शिरकत

एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला और एक्ट्रेस अलाया एफ भी एमडी विनीत जैन की पार्टी में पहुंचीं। दोनों ने पार्टी में जमकर लुत्फ उठाया।

माहिरा शर्मा ने अऊरा संग की मस्ती
05 / 10

माहिरा शर्मा ने अऊरा संग की मस्ती

के-पॉप आर्टिस्ट अऊरा भी होली पार्टी का हिस्सा बने। उन्होंने इस दौरान 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा संग जमकर पोज दिये।

एमडी विनीत जैन ने इन सितारों संग दिये पोज
06 / 10

एमडी विनीत जैन ने इन सितारों संग दिये पोज

पलक तिवारी भी होली पार्टी का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने रेड आउटफिट पहन पार्टी में शिरकत की थी। उन्होंने एमडी विनीत जैन के साथ पोज भी दिया। उनके अलावा जयदीप अहलावत भी एमडी विनीत जैन के साथ नजर आए।

होली के रंग में रंगे दिखे जयदीप अहलावत
07 / 10

होली के रंग में रंगे दिखे जयदीप अहलावत

एमडी विनीत जैन की होली पार्टी में जयदीप अहलावत ने जमकर गुलाल खेला। ये बात उनकी फोटो देखकर कही जा सकती है।

ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं उर्वशी रौतेला तो बॉयज गैंग ने भी जमाया रंग
08 / 10

ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं उर्वशी रौतेला तो बॉयज गैंग ने भी जमाया रंग

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने होली पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया। वह कलरफुल टीशर्ट में दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। उनके अलावा सिद्धार्थ निगम और अभिमन्यु दसानी जैसे सितारे साथ में पोज देते नजर आए।

खूब मस्ती करते दिखे सभी सितारे
09 / 10

खूब मस्ती करते दिखे सभी सितारे

टीवी एक्टर करण टैकर ने फंकी लुक में होली पार्टी में कदम रखा। उनके अलावा 2021 में मिस युनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज कौर संधू भी पार्टी की रौनक बढ़ाने पहुंचीं।

होली के लिए एक्साइटेड दिखीं तृप्ति डिमरी
10 / 10

होली के लिए एक्साइटेड दिखीं तृप्ति डिमरी

'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी होली के लिए काफी एक्साइटेड दिखीं। उन्होंने होली पार्टी के लिए व्हाइट कुर्ता और ब्लू डेनिम जींस पहनी, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited