Zoom Holi Bash: MD विनीत जैन की होली पार्टी में सजी सितारों की महफिल, तृप्ति डिमरी सहित इन सितारों ने जमकर खेला गुलाल
Times Group MD Vineet Jain Zoom Holi Bash 2024 Photos: होली के खास मौके पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने होली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। तृप्ति डिमरी से लेकर अभिमन्यु दसानी तक पार्टी का हिस्सा बने।

Zoom Holi Bash 2024: एमडी विनीत जैन की पार्टी में सितारों ने जमाई रौनक
Times Group MD Vineet Jain Zoom Holi Bash 2024 Photos: होली की धूम पूरे भारत वर्ष में मची हुई है। बाजारों से लेकर गली-कूचों तक में होली का जश्न मनाया जा रहा है। होली के इस खास अवसर पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने भी होली पार्टी का आयोजन किया, जिसे 'रंग बरसे' का नाम दिया गया। विनीत जैन की होली पार्टी में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने भी शिरकत की। इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी से लेकर करण टैकर तक का नाम शामिल है। सबने दिल खोलकर होली का त्योहार मनाया। तो चलिए एक नजर डालते हैं एमडी विनीत जैन की होली पार्टी की तस्वीरों पर-

एमडी विनीत जैन ने की होली पार्टी की शुरुआत
टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने शानदार होली पार्टी का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बुलेट पर बैठकर पोज भी दिया। बता दें कि पार्टी जुहू के होटल में आयोजित हुई थी।

पार्टी में रंग जमाने पहुंचे आयुष शर्मा
एमडी विनीत जैन की होली पार्टी में आयुष शर्मा ने शिरकत की। आयुष शर्मा ने कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिये। वह जल्द ही फिल्म 'रुसलान' में नजर आने वाले हैं।

शोभिता धुलीपाला और अलाया एफ ने की शिरकत
एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला और एक्ट्रेस अलाया एफ भी एमडी विनीत जैन की पार्टी में पहुंचीं। दोनों ने पार्टी में जमकर लुत्फ उठाया।

माहिरा शर्मा ने अऊरा संग की मस्ती
के-पॉप आर्टिस्ट अऊरा भी होली पार्टी का हिस्सा बने। उन्होंने इस दौरान 'बिग बॉस 13' फेम माहिरा शर्मा संग जमकर पोज दिये।

एमडी विनीत जैन ने इन सितारों संग दिये पोज
पलक तिवारी भी होली पार्टी का हिस्सा बनी थीं। उन्होंने रेड आउटफिट पहन पार्टी में शिरकत की थी। उन्होंने एमडी विनीत जैन के साथ पोज भी दिया। उनके अलावा जयदीप अहलावत भी एमडी विनीत जैन के साथ नजर आए।

होली के रंग में रंगे दिखे जयदीप अहलावत
एमडी विनीत जैन की होली पार्टी में जयदीप अहलावत ने जमकर गुलाल खेला। ये बात उनकी फोटो देखकर कही जा सकती है।

ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं उर्वशी रौतेला तो बॉयज गैंग ने भी जमाया रंग
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने होली पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया। वह कलरफुल टीशर्ट में दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। उनके अलावा सिद्धार्थ निगम और अभिमन्यु दसानी जैसे सितारे साथ में पोज देते नजर आए।

खूब मस्ती करते दिखे सभी सितारे
टीवी एक्टर करण टैकर ने फंकी लुक में होली पार्टी में कदम रखा। उनके अलावा 2021 में मिस युनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज कौर संधू भी पार्टी की रौनक बढ़ाने पहुंचीं।

होली के लिए एक्साइटेड दिखीं तृप्ति डिमरी
'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी होली के लिए काफी एक्साइटेड दिखीं। उन्होंने होली पार्टी के लिए व्हाइट कुर्ता और ब्लू डेनिम जींस पहनी, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा।

मीन राशि में बनने जा रहा पंचग्रही योग इन 3 राशियों को बनाएगा धनवान, धन-दौलत की नहीं होगी कमी

GHKKPM 7 Maha Twist: अरमानों को दफन कर बहन को दुल्हन बनाएगी जूही, नील के बाद ऋतुराज को ठुकराएगी तेजस्विनी

10 छक्के 6 चौके और 38 गेंदें, टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली विश्व रिकॉर्ड पारी

ANUPAMA 7 TWIST: राही को गुंडों से बचाएगा प्रेम का सौतेला भाई, राघव और उसकी मां का मिलन करवाएगी अनुपमा

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने उजाड़कर रख दिया घर इन स्टार्स का घर, पार्टनर होते हुए भी करने चले थे अय्याशी

Ground Zero Poster: बीएसएफ जवान के किरदार में दिखेंगे इमरान हाश्मी, रिलीज किया पोस्टर

संसद परिसर में दिखा खास अंदाज़: ब्यूटी क्वीन, मोस्ट ग्लैमरस लेडी और नेताजी की मजेदार बातचीत

सबरीमाला मंदिर में पूजा करने पर ट्रोल हुए मोहनलाल के पक्ष में उतरे जावेद अख्तर, मोहनलाल-ममूटी की दोस्ती की दी मिसाल

CSK vs RCB: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दी RCB को चेतावनी

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा, कैसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited