RRTC स्टेशनों पर पार्किंग की शानदार व्यवस्था, एक साथ आठ हजार वाहन होंगे पार्क
एनसीआरटीसी सम्पूर्ण दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए व्यापक पार्किंग की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। खास बात यह है कि आरआरटीएस स्टेशनों पर तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 8,000 से अधिक वाहनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा।
कनेक्टिविटी को मिलेगी गति
नमो भारत ट्रेन सेवाएं एनसीआर में रीज़नल केन्द्रों को उच्च गति से कनेक्ट कर रही हैं। आरआरटीएस स्टेशनों को रणनीतिक रूप से 5 से 10 किमी की औसत दूरी पर विकसित किया जा रहा है। सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीआरटीसी निर्बाध फ़र्स्ट/लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। और पढ़ें
वाहन पार्किंग करने की सुविधा
एनसीआरटीसी ने इस दिशा में यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पार्किंग क्षेत्रों में पर्याप्त स्थान प्रदान कर रही है, ताकि यात्री अपने निजी वाहनों को पार्किंग में खड़ा करके नमो भारत ट्रेनों की आरामदायक, सुरक्षित और विश्वसनीय सवारी का आनंद ले सकें। इससे न केवल दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निजी वाहनों का भार काफी कम होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को भी रोकने में सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही वायु प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। और पढ़ें
सभी स्टेशनों पर होगी व्यवस्था
अनुमान है कि सम्पूर्ण दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर तैयार होने के बाद सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन उपयोग की मौजूदा 37% की हिस्सेदरी बढ़कर 63% तक हो जाएगी। एनसीआरटीसी यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के विभिन्न विकल्प प्रदान करने पर भी काम कर रही है, जिसके लिए हाल ही में सभी 25 स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार की फीडर सेवाएं प्रदान करने के लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। और पढ़ें
कितना देना पड़ेगा किराया?
आरआरटीएस कॉरिडोर पर तैयार किए जा रहे पार्किंग स्थलों में 1,600 से अधिक चौपहिया और 6,500 से अधिक दुपहिया वाहनों के खड़ा करने की सुविधा होगी। इन पार्किंग स्थलों पर सिर्फ पिक और ड्रॉप के लिए आने वाले वाहनों के लिए शुरुआती 10 मिनट तक कोई शुल्क नहीं है। 10 मिनट के बाद और 6 घंटों तक साइकिल के लिए 5 रुपए, दुपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चौपहिया वाहनों के लिए 25 रुपए। 6 से 12 घंटे के लिए साइकिल के लिए 5 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 25 रुपये और कारों के लिए 50 रुपये और 12 घंटे के बाद आरआरटीएस संचालन के घंटे समाप्त होने तक, साइकिल के लिए 10 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 30 रुपये और कारों के लिए 100 रुपये। नॉन ऑपरेशनल घंटों के दौरान नाइट पार्किंग का चार्ज साइकिल के लिए 20 रुपये, दुपहिया वाहनों के लिए 60 रुपये और कारों के लिए 200 रुपये होगा। और पढ़ें
हजारों वाहनों की होगी पार्किंग
दिल्ली से मेरठ तक पूरे आरआरटीएस कॉरिडोर पर 25 स्टेशन हैं। इन स्टेशनों पर अपेक्षित फुटफाल को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थान विकसित किए जा रहे हैं। आरआरटीएस स्टेशनों पर सबसे बड़ी पार्किंग मेरठ साउथ स्टेशन में बनाई जा चुकी है, जहां करीब 300 कारें और 900 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं। वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्किंग दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन पर विकसित की जा रही है, जहां करीब 275 कारें और 900 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। और पढ़ें
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
चलती कार में क्यों लग जाती है आग, स्टेप बाय स्टेप जानें इससे बचाव के उपाय
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
Rahuri Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में राहुरी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Rahuri Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Shevgaon Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में शेवगांव विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Shevgaon Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Nevasa Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में नेवासा विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Nevasa Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Shrirampur (SC) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में श्रीरामपुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Shrirampur (SC) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Kopargaon Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कोपरगांव विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kopargaon Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited