देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 5 स्टार सुविधाएं देखकर कंफ्यूज हो जायेंगे कि ये ट्रेन है या प्लेन!

देश में वंदे भारत ट्रेनों को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है बता दें कि रेल विभाग भी इसे लेकर संजीदा है और नए-नए रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है वहीं अब थोड़ी और ज्यादा दूरी को कवर करने के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों (vande bharat sleeper trains) पर फोकस है, बता दें कि बेंगलुरु में पहली वंदे भारत स्लीपर प्रोटोटाइप का अनावरण किया गया है, जिसमे आधुनिक सुविधाओं से लैस स्लीपर कोच देखे जा सकते हैं, इस ट्रेन की प्रत्येक सीट पर चार्जिंग स्लॉट, सीसीटीवी कैमरा, यात्रियों के लिए सूचना टीवी, बायो टॉयलेट होगा वहीं वंदे भारत की तरह ऑटोमैटिक दरवाजे भी इस ट्रेन में होंगे।

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 5 स्टार सुविधाएं देखकर कंफ्यूज हो जायेंगे कि ये ट्रेन है या प्लेन
01 / 07

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 5 स्टार सुविधाएं देखकर कंफ्यूज हो जायेंगे कि ये ट्रेन है या प्लेन!

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की काफी दिनों से हो रही चर्चाओं के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (first vande bharat sleeper of india) की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर यकीं नहीं हो रहा है कि ये ट्रेन है या प्लेन, ऐसा इसलिए कि इसमें तमाम 5 स्टार फैसिलिटीज हैं जिसमें यूएसबी चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, दिव्यांग के लिए खास बर्थ और गंध रहित टॉयलेट्स, मॉड्यूलर पैंट्रीज, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और एसी फर्स्ट क्लास में गर्म पानी से नहाने तक की सुविधा भी मिलेगी।और पढ़ें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही आपको ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी
02 / 07

​वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही आपको ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी​

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही आपको ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ( (vande bharat sleeper)) का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है, बेंगलुरु में पहली वंदे भारत स्लीपर प्रोटोटाइप का अनावरण किया गया है, वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच की पहली तस्वीरें वायरल हो रही हैं आप भी जान लें खासियतेंऔर पढ़ें

सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन
03 / 07

​सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन

भारतीय रेलवे अब भारत की सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन को लॉन्च करने के लिए तैयार है, बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का पहला सेट 20 सितंबर को भेजा जाएगा।

वंदे भारत स्लीपर को लंबी दूरी के लिए तैयार किया गया है
04 / 07

​वंदे भारत स्लीपर को लंबी दूरी के लिए तैयार किया गया है​

बता दें कि वंदे भारत स्लीपर को लंबी दूरी के लिए तैयार किया गया है, जहां जहां वंदे मेट्रो ट्रेनें 100 से 250 किमी के रूट पर चलेंगी तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 1,000 किमी के दायरे में चलने के लिए तैयार की गई हैं ताकि ओवरनाइट जर्नी पैसेंजरों की मजे से कटे।

हर बर्थ पर पर चार्जिंग स्लॉट यात्रियों के लिए सूचना टीवी
05 / 07

​हर बर्थ पर पर चार्जिंग स्लॉट, यात्रियों के लिए सूचना टीवी​

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की हर बर्थ पर पर चार्जिंग स्लॉट, यात्रियों के लिए सूचना टीवी, बायो टॉयलेट और सीसीटीवी कैमरा होगा वहीं वंदे भारत की तरह ऑटोमैटिक दरवाजे भी इस ट्रेन में होंगे जो अपने आप बंद होंगे।

ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी
06 / 07

ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सभी बर्थ में एक्स्ट्रा कुशनिंग और ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी बनाई गई है साथ ही यात्रियों की सिक्योरिटी के लिहाज से भी इस ट्रेन में क्रैश बफर और कपलर्स भी दिए गए हैं।

 11 एसी 3 टियर कोच होंगे 4 एसी 2-टियर कोच
07 / 07

​ 11 एसी 3 टियर कोच होंगे, 4 एसी 2-टियर कोच

वंदे भारत की 15 कोच वाले प्रोटो टाइप में 11 एसी 3 टियर कोच होंगे, 4 एसी 2-टियर कोच और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited