1 महीने में घट सकता है 15 Kg वजन, अपनाएं स्वामी रामदेव के बताए ये देसी नुस्खे, पुराने मोटापे को भी देंगे छांट
अगर आप सच में वजन घटाना चाहते हैं, तो महंगे डाइट प्लान और दवाइयों की जगह स्वामी रामदेव के इन देसी नुस्खों को अपनाएं। ये न सिर्फ नेचुरल हैं, बल्कि हेल्दी भी हैं। इनके साथ सही डाइट, एक्सरसाइज और अनुशासन से 1 महीने में 15 किलो तक वजन कम किया जा सकता है।

वजन घटाने के लिए स्वामी रामदेव के नुस्खे
आजकल मोटापा हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुका है। पेट की बढ़ती चर्बी न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी पर असर डालती है, बल्कि कई बीमारियों को भी न्योता देती है। जिम जाना, डाइटिंग करना या महंगे सप्लीमेंट्स लेना सबके बस की बात नहीं होती। लेकिन अगर आप वाकई में अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो स्वामी रामदेव के बताए हुए देसी नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। अगर सही तरीके से इन टिप्स को फॉलो किया जाए, तो सिर्फ 1 महीने में 15 किलो तक वजन कम करना संभव है। यहां जानें इनके बारे में...

सुबह खाली पेट लौकी का जूस पिएं
लौकी का जूस शरीर को डिटॉक्स करता है और फैट बर्न करने में मदद करता है। यह फाइबर से भरपूर होता है, जिससे आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती। सुबह खाली पेट 1 गिलास ताजा लौकी का जूस पीने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है।

गेहूं-बाजरा दलिया खाएं
अगर आप ब्रेड, परांठे या तली-भुनी चीजें खाते हैं, तो वजन बढ़ना तय है। इसकी जगह स्वामी रामदेव गेहूं, बाजरा, मूंग, चावल और तिल से बना दलिया खाने की सलाह देते हैं। यह हेल्दी, टेस्टी और पेट भरने वाला होता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और कैलोरी कंट्रोल रहती है।

दिनभर खूब पानी और हर्बल ड्रिंक्स लें
वजन घटाने के लिए सिर्फ कम खाना काफी नहीं, बल्कि शरीर को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है। दिनभर गुनगुना पानी, ग्रीन टी, अजवाइन पानी, सौंफ पानी या दालचीनी टी पिएं। ये ड्रिंक्स फैट बर्न करने में मदद करते हैं और मेटाबॉलिज्म तेज करते हैं।

रोज योग और प्राणायाम करें
वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। स्वामी रामदेव के अनुसार, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका और अग्निसार क्रिया करने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है। योग करने से शरीर फ्लेक्सिबल रहता है और वजन कम करने की प्रक्रिया तेज होती है।

रात का खाना हल्का और जल्दी खाएं
अगर आप देर रात तक खाते हैं और तुरंत सो जाते हैं, तो वजन बढ़ना तय है। रात का खाना सोने से 3-4 घंटे पहले खाएं और हल्का भोजन लें, जैसे- खिचड़ी, सूप, सलाद या दलिया। इससे खाना सही से पचता है और चर्बी नहीं बढ़ती।

बदलें लाइफस्टाइल
वजन घटाने के लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है। 1-2 दिन में कोई चमत्कार नहीं होगा, लेकिन अगर आप लगातार मेहनत करेंगे तो रिजल्ट जरूर मिलेगा। किसी भी तरह के जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक और मिठाइयों से दूरी बनाएं। स्ट्रेस को कम करें, क्योंकि तनाव भी वजन बढ़ाने की बड़ी वजह होती है। रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

ऐश्वर्या राय बच्चन के फूले-फूले गाल हुए छूमंतर, आराध्या की मम्मी की नीली आंखें देख थम जाएंगी ट्रोल्स की भी सांसें

CSK के खिलाफ महामुकाबले में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग 11

12 साल की उम्र में 13 करोड़ की मालकिन है ये चाइल्ड आर्टिस्ट, एक्टिंग से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को चटाती है धूल

Exclusive: 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुआ आलिया-रणबीर कपूर का नया लुक, फोटोज देख गदगद हुए फैंस

सहेली की सौतन बनी बॉलीवुड की ये हसीनाएं, जीजू-जीजू कहकर दोस्त के पति को बनाया हमसफर

Video: अफ्रीकी आदिवासियों को पहली बार मिली कोल्ड ड्रिंक तो खोल न पाए ढक्कन, फिर जो किया देख सन्न रह जाएंगे

रहस्यों का ऐसा संसार, जहां से आ रहे अजीबो गरीब सिग्नल; जिन्हें देख खगोलविद भी दंग! क्या एलियंस से है कोई संबंध

HPCL Times Drive Auto Summit And Awards: आज होगा इनोवेशन-ग्रीन मोबिलिटी और एक्सीलेंस का संगम, जानें कैसे देखें लाइव

प्रकृति का अनोखा खजाना है कचनार, शरीर से बीमारियों को रखता है कोसों दूर, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

दुनिया में फिर होगी न्यूक्लियर हथियारों की रेस? सुरक्षा पर ट्रंप के रुख के बाद नए पार्टनर की तलाश में हैं यूरोपीय देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited