51 साल के सोनू सूद फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, नॉनवेज नहीं प्रोटीन के लिए खाते हैं ये देसी चीज, 30 जैसे हैं यंग
एक्टर सोनू सूद की फिटनेस देख अच्छे, अच्छे लोग हैरान रह जाते हैं। एक्टर 51 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी बॉडी की एक-एक मसल दिखती है। वह आज भी 40 जैसे यंग दिखते हैं।
सोनू सूद की जबरदस्त फिटनेस का राज
बॉलीवुड के सुपरस्टार सोनू सूद न सिर्फ अपने दमदार अभिनय और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी फिटनेस भी किसी मिसाल से कम नहीं। 51 साल की उम्र में भी सोनू अपनी टोंड बॉडी और एनर्जी से नौजवानों को मात दे रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने कभी नॉनवेज या शराब को हाथ तक नहीं लगाया। उनका मानना है कि सादा जीवन और देसी खाना फिट रहने के लिए काफी है। चलिए, जानते हैं उनके डाइट और फिटनेस के सीक्रेट्स।
शुद्ध शाकाहारी लाइफस्टाइल
सोनू सूद ने कभी मांस या शराब का सेवन नहीं किया। वे अपने पंजाबी डीएनए और देसी खाने की आदतों को अपनी फिटनेस का राज बताते हैं।
प्रोटीन के लिए देसी विकल्प
जहां लोग नॉनवेज और प्रोटीन सप्लीमेंट्स पर निर्भर हैं, सोनू सूद ने चावल और दाल जैसे देसी विकल्पों को अपनाया है। उनका मानना है कि सिंथेटिक सप्लीमेंट्स की बजाय सरल खाना बेहतर है।
कभी वर्कआउट मिस नहीं करते
सोनू ने अपने फिटनेस सफर की शुरुआत से अब तक एक भी वर्कआउट मिस नहीं किया। उनके अनुसार, फिटनेस के लिए अनुशासन और निरंतरता जरूरी है।
सादा और हेल्दी खाना
सोनू फैंसी खाने की बजाय घर के सादे और पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देते हैं। उनका ब्रेकफास्ट हेल्दी ऑप्शंस जैसे एग व्हाइट ऑमलेट और पपीता से भरा होता है।
रोटी को कहा अलविदा
एक्टर ने गेहूं की रोटी खाना बंद कर दिया है। कभी-कभार मक्के की रोटी उनके खाने में शामिल होती है।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए अग्निपरीक्षा, फेल होते ही टीम से छुट्टी पक्की
365 रानियां, 44 रॉल्स रॉयस और प्राइवेट जेट, वो राजा जो बन गया अय्याशी की मिसाल
Eye Test: बुद्धिमान हो तो ढूंढकर दिखाओ 98, मान लेंगे असली चैंपियन
रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल होने से 5 कदम दूर सूर्या
छह मैच में 5 शतक, 33 की उम्र में हाहाकर मचा रहा है धाकड़ प्लेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited