57 साल के अक्षय कुमार ने इस पीले फल को बताया सेहत का खजाना, ऐसी डाइट लेकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
एक्टर अक्षय कुमार भले ही 57 साल के हो गए हैं, लेकिन अपनी जबरदस्त फिटनेस की वजह से वह काफी यंग और हैंडसम दिखते हैं। वह एक खास फल को सेहत के लिए बहुत लाभकारी बताते हैं और जब भोजन नहीं कर पाते तो खुद भी इसका सेवन करते हैं। यहां जानें कौन सा है ये फल..
सेहत का खजाना फल
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिटनेस के मामले में आज भी जवान लोगों को मात देते हैं। एक्टर भले ही 57 साल के हो गए हैं, लेकिन अपनी जबरदस्त फिटनेस के चलते वे आज भी काफी यंग दिखते हैं। आपको बता दें कि एक्टर इसके लिए कोई फैंसी डाइट या रूटीन फॉलो नहीं करते हैं। बल्कि वह बहुत सादा खाना खाकर ही इतना फिट और हैंडसम दिखते हैं। अक्षय कुमार को एक चमत्कारी फल बहुत पसंद है, जब वह डाइट नहीं ले पाते हैं, तो इस फल का ही सेवन करते हैं। वह इसे सेहत का खजाना मानते हैं। यहां जानें कौन सा है ये चमत्कारी फ्रूट।और पढ़ें
नियमित वर्कआउट
खानपान के अलावा एक्टर शारीरिक रूप से भी काफी फिट रहते हैं। यह उनके शरीर को फिट और लचीला बनाने में मदद करता है। साथ ही, यह उन्हें बढ़ती उम्र के साथ जवां बनाए रखने में मदद करता है। वह रोज एक घंटा एक्सरसाइज जरूर करते हैं।और पढ़ें
जल्दी करते हैं डिनर
एक्टर की फिटनेस की बात करें तो अच्छी डाइट के अलावा वह इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि वह रात में 7 बजे के बाद कुछ न खाएं। वह डिनर हमेशा 7 बजे तक खत्म कर लेते हैं और इसके बात कुछ नहीं खाते हैं।और पढ़ें
अच्छी नींद
एक्टर जल्दी डिनर करने के साथ रात में अपनी नींद का भी खास ध्यान रखते हैं। वह रात में जल्दी सो जाते हैं और कम से कम 8-9 घंटे की नींद जरूर लेते हैं। यह उनके शरीर की बेहतर रिकवरी और मेंटल हेल्थ को दुरुस्त रखने में मदद करता है।और पढ़ें
बहुत सादा है खानपान
एक इंटर्व्यू के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वह फिट रहने के लिए क्या खाते हैं, तो उन्होने बताया कि वह कुछ भी फैंसी मील या फूड नहीं खाते हैं। वह साधारण घर का बना खाते हैं। बस अपनी डाइट में प्रोटीन, फैट्स और कार्बोहाइड्रेट पर्याप्त मात्रा में शामिल करते हैं और शरीर की जरूर के अनुसार बैलेंस डाइट लेते हैं। और पढ़ें
अक्षय कुमार ने इस फल को बताया बेस्ट
एक्टर से जब पूछा गया कि कोई ऐसी चीज बताएं जो सेहतमंद रहने के लिए हर व्यक्ति को खानी चाहिए, उन्होंने बताया कि वह जब भोजन नहीं कर पाते हैं तो खुद भी एक खास फल खाते हैं। वह शूटिंग के दौरान कई बार जब भोजन नहीं कर पाते, तो ऐसे में वह केला खाते हैं और इसे सभी को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं।और पढ़ें
सेहत के लिए लाभकारी
अक्षय कुमार ने बताया कि केला एक बहुमुखी फल है। भूख को कंट्रोल करता है और पोषण से भरपूर फल है। यह शरीर को भरपूर एनर्जी देता है और सभी जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करता है। यह आसानी से मिल जाता है और सभी इसका सेवन कर सकते हैं। और पढ़ें
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
रविंद्र जडेजा अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर भड़के, रोहित-विराट को दी नसीहत
सूखे लकड़ी शरीर पर भी मास चढ़ा देंगे ये चमत्कारी फूड, सर्दियों में खाएंगे तो शरीर भी रहेगा गर्म, बढ़ेगी इम्यूनिटी पावर
Photos: जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड, श्रीनगर में -8.5 डिग्री पहुंचा पारा, जलाशयों में जमी बर्फ
ये डायरेक्टर्स शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की हसीनाओं से लगा बैठे थे दिल, हदें पार करने के बाद भी नहीं हुआ था पछतावा!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited