65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग
अगर आप भी नागार्जुन की तरह 60 के बाद भी फिट और जवान दिखना चाहते हैं, तो उनकी ये टिप्स आपके लिए प्रेरणा बन सकती हैं। यहां जानें एक्टर की फिटनेस की सीक्रेट क्या है और वह कैसे इतना जवां दिखते हैं।
65 साल के नागार्जुन के सामने जवान भी फेल
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। शायद ही कोई ऐसा हो सकता है जो उन्हें नहीं जानता हो। वह अपनी दमदार एक्टिंग और आकर्षक पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। उनकी उम्र 66 साल हो गई है, उम्र के इस पड़ाव पर भी फिटनेस और जवां लुक्स का बेहतरीन उदाहरण हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन से जुड़े कुछ खास राज बताए, जिन्हें जानकर हर कोई प्रेरित हो सकता है।और पढ़ें
30-35 साल से कर रहे हैं ये काम
नागार्जुन का कहना है कि फिटनेस के लिए नियमितता सबसे जरूरी है। वे हफ्ते में 5-6 दिन सुबह-सुबह 45 मिनट से एक घंटे तक एक्सरसाइज करते हैं। उनकी वर्कआउट रूटीन में कार्डियो और वेट ट्रेनिंग का कॉम्बिनेशन शामिल है। अगर किसी दिन जिम जाना मिस हो जाए, तो वे तैराकी या वॉकिंग करना नहीं भूलते।
सक्रिय जीवनशैली अपनाना
नागार्जुन का मानना है कि दिनभर एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए वे छोटे-छोटे तरीके अपनाते हैं, जैसे सीढ़ियां चढ़ना या ज्यादा से ज्यादा पैदल चलना। यह उनकी फिटनेस को बनाए रखने में मदद करता है।
डाइट में अनुशासन
नागार्जुन के मुताबिक, सेहतमंद रहने के लिए सही समय पर और सही मात्रा में खाना बेहद जरूरी है। वे रात का खाना शाम 7 बजे तक खत्म कर लेते हैं। हर दिन 12 से 14 घंटे का उपवास (फास्टिंग) रखते हैं। उनका कहना है कि इससे पाचन अच्छा रहता है और शरीर को आराम मिलता है।
मानसिक शांति और गोल्फ
वे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देते हैं। ध्यान और फोकस के लिए वे नियमित रूप से गोल्फ खेलते हैं। यह न सिर्फ उनके मन को शांत रखता है, बल्कि एकाग्रता भी बढ़ाता है।
फोकस्ड वर्कआउट
वर्कआउट के दौरान नागार्जुन खुद को पूरी तरह एक्सरसाइज में डूबा देते हैं। वे फोन से दूर रहते हैं और एक्सरसाइज के बीच में ज्यादा ब्रेक नहीं लेते। उनका फोकस अपनी हार्ट रेट को बनाए रखने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने पर रहता है।
और क्या है नागार्जुन की फिटनेस का सीक्रेट?
नागार्जुन का कहना है कि अच्छी नींद लेना, पानी भरपूर पीना और सप्ताह में एक बार चीट मील का आनंद लेना उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। वे यह भी मानते हैं कि फिटनेस एक दिन का काम नहीं है, बल्कि इसे रोजाना के रूटीन में शामिल करना पड़ता है।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
GHKKPM 7 Maha Twist: मृणमयी संग जबरदस्ती कर सवि को घाव देगा अर्श, आशका को जबरन अपने घर में बसाएगा रजत
नाराज पोती आराध्या को मनाने के लिए अमिताभ बच्चन को बेलने पड़ते हैं इतने पापड़, ऐश्वर्या की बिटिया के इतने नखरे उठाते हैं दादू, ऐसा है रिश्ता
Anupama 7 MAHA Twist: दिल टूटते ही 'साइको प्रेमी' बन जाएगी माही, अनुपमा की ममता पर उठाएगी उंगली
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सबसे भरोसेमंद साथी हैं ये खिलाड़ी
माइनस 10 डिग्री में भी रफ्तार भरेगी Vande Bharat Express, 3 घंटें में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर
तलाक के बाद क्या कर रही हैं फरहान अख्तर की पहली बीवी अधुना भवानी? 'डॉन' डायरेक्टर ने 16 साल बाद छोड़ा था हाथ
Top 5 Makar Sankranti 2025 Rangoli Designs: तिल गुड घ्या.. मकर संक्रांति पर बनाएं ये 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
OG Teaser: फैंस का इंतजार जल्द होगा खत्म, पवन कल्याण की फिल्म ओजी का टीजर इस दिन होगा रिलीज
अंबानी फैमिली के शेफ ने खिड़की से दिखाई कैलिफोर्निया जंगल की भयानक आग, वायरल हुईं Photos
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited