65 साल के नागार्जुन फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, फिट रहने के लिए 30 साल से कर रहे हैं ये काम, बुढ़ापे में दिख रहे 40 जैसे यंग

अगर आप भी नागार्जुन की तरह 60 के बाद भी फिट और जवान दिखना चाहते हैं, तो उनकी ये टिप्स आपके लिए प्रेरणा बन सकती हैं। यहां जानें एक्टर की फिटनेस की सीक्रेट क्या है और वह कैसे इतना जवां दिखते हैं।

01 / 08
Share

65 साल के नागार्जुन के सामने जवान भी फेल

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। शायद ही कोई ऐसा हो सकता है जो उन्हें नहीं जानता हो। वह अपनी दमदार एक्टिंग और आकर्षक पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। उनकी उम्र 66 साल हो गई है, उम्र के इस पड़ाव पर भी फिटनेस और जवां लुक्स का बेहतरीन उदाहरण हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी डाइट और फिटनेस रूटीन से जुड़े कुछ खास राज बताए, जिन्हें जानकर हर कोई प्रेरित हो सकता है।

02 / 08
Share

30-35 साल से कर रहे हैं ये काम

नागार्जुन का कहना है कि फिटनेस के लिए नियमितता सबसे जरूरी है। वे हफ्ते में 5-6 दिन सुबह-सुबह 45 मिनट से एक घंटे तक एक्सरसाइज करते हैं। उनकी वर्कआउट रूटीन में कार्डियो और वेट ट्रेनिंग का कॉम्बिनेशन शामिल है। अगर किसी दिन जिम जाना मिस हो जाए, तो वे तैराकी या वॉकिंग करना नहीं भूलते।

03 / 08
Share

सक्रिय जीवनशैली अपनाना

नागार्जुन का मानना है कि दिनभर एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए वे छोटे-छोटे तरीके अपनाते हैं, जैसे सीढ़ियां चढ़ना या ज्यादा से ज्यादा पैदल चलना। यह उनकी फिटनेस को बनाए रखने में मदद करता है।

04 / 08
Share

डाइट में अनुशासन

नागार्जुन के मुताबिक, सेहतमंद रहने के लिए सही समय पर और सही मात्रा में खाना बेहद जरूरी है। वे रात का खाना शाम 7 बजे तक खत्म कर लेते हैं। हर दिन 12 से 14 घंटे का उपवास (फास्टिंग) रखते हैं। उनका कहना है कि इससे पाचन अच्छा रहता है और शरीर को आराम मिलता है।

05 / 08
Share

मानसिक शांति और गोल्फ

वे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देते हैं। ध्यान और फोकस के लिए वे नियमित रूप से गोल्फ खेलते हैं। यह न सिर्फ उनके मन को शांत रखता है, बल्कि एकाग्रता भी बढ़ाता है।

06 / 08
Share

फोकस्ड वर्कआउट

वर्कआउट के दौरान नागार्जुन खुद को पूरी तरह एक्सरसाइज में डूबा देते हैं। वे फोन से दूर रहते हैं और एक्सरसाइज के बीच में ज्यादा ब्रेक नहीं लेते। उनका फोकस अपनी हार्ट रेट को बनाए रखने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने पर रहता है।

07 / 08
Share

और क्या है नागार्जुन की फिटनेस का सीक्रेट?

नागार्जुन का कहना है कि अच्छी नींद लेना, पानी भरपूर पीना और सप्ताह में एक बार चीट मील का आनंद लेना उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। वे यह भी मानते हैं कि फिटनेस एक दिन का काम नहीं है, बल्कि इसे रोजाना के रूटीन में शामिल करना पड़ता है।

08 / 08
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।