हेल्दी रहने के लिए ऐसी डाइट लेती हैं ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन, बचपन से खिलाया है ऐसा खाना
Aaradhya Bachchan Diet Plan: ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी को आप अक्सर मीडिया के कैमरों के सामने देखते हैं। मात्र 13 साल की आराध्या बच्चन बचपन से ही हेल्दी और फिट हैं। जिसके पीछे उनकी हेल्दी डाइट काफी काम की साबित हुई है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
आराध्या का डाइट प्लान
बच्चों की हाइट और हेल्थ दुरुस्त रखने के लिए जरूरी है कि आप उनकी डाइट में पोषण का जरूर ध्यान रखें। जिसका बखूबी ध्यान ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के लिए रखा है। तभी तो केवल 13 साल की उम्र में आराध्या फिटनेस में ज्यादातर बच्चों को मात दे देती हैं। आइए जानते हैं कैसा है उनका डाइट प्लान?
खुद तैयार की डाइट
क्या आप जानते हैं कि विश्व सुंदरी और जानी मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या ने बेटी के जन्म के बाद खुद किचन में जाना शुरू किया था। जिससे वह अपनी बेटी की डाइट का बेहतर ध्यान रख सकें।
ठोस आहार का कमाल
ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म से 6 महीने के बाद ठोस आहार देना शुरू कर दिया था। जिससे आराध्या को भरपूर पोषण मिल सके और बच्चा पूरी तरह मां के दूध पर निर्भर न रहे।
क्या था डाइट में शामिल?
ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म के 6 महीने बाद सेब और केला जैसे फलों की प्यूरी, दाल और खिचड़ी का पानी और फल-सब्जियों के रस को डाइट का हिस्सा बना लिया था।
जेनेटिक्स का कमाल
आराध्या बच्चन की हाइट और हेल्थ उनकी जेनेटिक्स से भी काफी मैच करती है। दादा अमिताभ और पिता अभिषेक बच्चन से उनकी हाइट काफी प्रभावित है।
फेवरेट फूड
इसके साथ ही आराध्या बच्चन को एवोकाडो खाना भी खूब पसंद है। वहीं वह मीठे में केक, कुकीज और पैनकेक जैसी चीजें खाना पसंद करती हैं।
जब ऐश्वर्या राय के कारण सातवें आसमान पर चढ़ा सलमान खान का पारा, 17वीं मंजिल से कूदकर जान देने के लिए थे तैयार
Top 7 TV Gossips: हिना खान TV पर इस शो के साथ करेंगी धाकड़ वापसी, BB 18 से कटा इस हसीना का पत्ता
Champions Trophy में कैसा है रोहित और विराट का प्रदर्शन
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सद्गुरु ने बताया ये देसी नुस्खा, शहद में मिलाकर खा लें ये दो चीज
सरसों की खेती में इन बातों का रखें खास ध्यान, दोगुनी पैदावार के साथ तगड़ी होगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited