आराध्या के खाने में ये चीजें जरूर रखती हैं ऐश्वर्या, बच्चों की अच्छी लंबाई के लिए नोट करें पूरा प्लान
ऐश्वर्या राय की लाडली बिटिया आराध्या इतनी सी उम्र में ही मां को कांटे की टक्कर दे रही हैं। लंबी कद-काठी वाली आराध्या की डाइट में बेशक ही ये चीजें शामिल होंगी। देखें आराध्या का डाइट प्लान, हाइट कैसे बढ़ाएं, क्या खाने से हाइट बढ़ती है, बच्चों की हाइट बढ़ाने के घरेलू उपाय, एक्सरसाइज।
ऐश्वर्या की लाडली बिटिया
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की लाडली बेटी आराध्या बच्चन खूबसूरती से लेकर लंबी कद काठी के मामले में मां को बेशक ही कांटे की टक्कर देती हैं। अभी से आराध्या की फैन फॉलोइंग गजब की है।
पार किया मां का कंधा
13 साल की उम्र में ही आराध्या की हाइट मां से भी ज्यादा लंबी हो गई है। बोल्ड, कॉन्फिडेंट और परफेक्ट हाइट हेल्थ वाली आराध्या को देख अभी से काफी लोग इंस्पायर होने लगे हैं।
सबकी नज़र हाइट पर
हालिया फोटोज में आराध्या की लंबी हाइट एकदम साफ नजर आ रही है। ऐश्वर्या की हाइट 5 फीट 6 इंच है जिसका मतलब है कि आराध्या भी अभी से ही इतनी लंबी हैं।
कैसे झटपट बढ़ी हाइट
हर किसी का यही सवाल होता है कि, इतनी सी उम्र में आराध्या इतनी ज्यादा लंबी कैसे हो गई। तो इसका जवाब उनकी अच्छी डाइट और संतुलित हेल्थ रूटीन होगा।
सिंपल लाइफस्टाइल
आराध्या काफी सिंपल लाइफस्टाइल जीती हैं। उनके घर में सब खाना पीना तो सोना नियम से करते हैं। आराध्या अच्छा खाने के साथ साथ स्कूल में खेलने कूदने पर भी ध्यान देती ही होंगी।
लंबी हाइट का कारण
आराध्या की लंबी हाइट का सबसे बड़ा कारण उनके परिवार की हेरिडिटी है। बच्चन परिवार में हर कोई बहुत लंबा है, और आराध्या के जीन्स ही उनकी लंबी हाइट का सबसे बड़ा कारण हैं।
ये भी हो सकती है वजह
जीन्स के साथ आराध्या की हाइट बढ़ाने में पोषक मील्स का भी हाथ रहा ही होगा। हाइट बढ़ाने के लिए ऐश्वर्या आराध्या को सब्जियां खिलाती ही होंगी। बचपन में वे बिटिया को सब्जियों का सूप पिलाती थीं।
फलों का सेवन
हाइट बढ़ाने में फलों का भी बहुत रोल रहता है। कोरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक आराध्या को एवोकाडो और बैरीज दोनों फल काफी अच्छे लगते हैं। दोनों ही हाइट बढ़ाने तो शरीर को पोषण देने में असरदार हैं।
ड्राई फ्रूट्स
बढ़ते बच्चों की डाइट में ड्राई फ्रूट्स भी शामिल होने ही चाहिए। बेशक ही स्कूल जाती आराध्या की डाइट में भी हेल्दी और टेस्टी बादाम जैसे ड्राई फ्रूट्स शामिल होंगे।
नॉन वेज डाइट
ऐश्वर्या राय की डाइट में नॉन वेज शामिल होता है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेबी आराध्या भी थोड़ा बहुत नॉन वेज खाती ही होंगी।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited