एक्सरसाइज-डाइटिंग छोड़ R Madhavan ने वेट लॉस के लिए अपनाया ये देसी तरीका, 21 दिन में हुए फैट टू फिट

आर माधवन ने को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन इन दिनों एक्टर अपनी जबरदस्त फिटनेस के चलते काफी चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटर्व्यू में वेट लॉस का एक बेहतरीन तरीका बताया है, जिसे वे खुद भी फॉलो करते हैं। यहां जानें सबकुछ..

आर माधवन वेट लॉस सीक्रेट
01 / 07

​आर माधवन वेट लॉस सीक्रेट

आर माधवन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग जगह बनाई है। आपको बता दें कि उनके दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं, जो उन्हें खूब पसंद करते हैं। लेकिन आजकल वे अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें कि एक फिल्म के दौरान माधवन ने काफी वजन बढ़ाया था। लेकिन फिल्म के बाद उन्होंने मात्रा 21 दिनों में बढाए हुए वजन को कम कर लिया। यह किसी जादू से कम नहीं था। उनकी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान रह गए। हाल ही में आर माधवन ने कर्ली टेल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपना वेट लॉस सीक्रेट शेयर किया है। यहां जानें 21 दिनों में वजन घटाने का देसी तरीका। और पढ़ें

फिल्म रॉकेट्री के लिया बढ़ाया था वजन
02 / 07

​फिल्म रॉकेट्री के लिया बढ़ाया था वजन

माधवन ने फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए वजन बढ़ाने के लिए वजन बढ़ाया था। लेकिन बाद में बढ़े हुए वजन को उन्हें फिर से कम लिया।

सिर्फ 21 दिन में किया वजन कम
03 / 07

​सिर्फ 21 दिन में किया वजन कम

फिल्म के बाद मात्र 21 दिनों में अतिरिक्त वजन को तेजी से कम किया। वह पूरी तरह से फिर से फिट बन गए।

बिना एक्सरसाइज घटाया वजन
04 / 07

​बिना एक्सरसाइज घटाया वजन

इंटरव्यू के दौरान माधवन ने बताया कि वजन घटाने के लिए उन्होंने 21 दिन के वेट लॉस रूटीन में कोई हार्ड वर्कआउट या दौड़ने आदि नहीं किया।

वेट लॉस के लिए अपनाया ये देसी तरीका
05 / 07

​वेट लॉस के लिए अपनाया ये देसी तरीका

माधवन ने बताया कि उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग का सहारा लिया। वे शाम को 6.45 तक डिनर कर लेते थे। उसके बाद 12-14 घंटों तक कुछ नहीं खाते थे, सिर्फ पानी पीते थे। वह दोपहर 3 बजे के बाद कुछ भी कच्चा खाने से बचते हैं।

खाने का तरीका बदला
06 / 07

​खाने का तरीका बदला

एक्टर ने बताया कि वे वेट लॉस जर्नी के दौरान अपने भोजन के हर एक टुकड़े को 45-60 बार चबाते थे। वह नियमित पर्याप्त पानी पीते थे।

रूटीन में ये आदतें की शामिल
07 / 07

​रूटीन में ये आदतें की शामिल

सुबह जल्दी उठकर लंबी सैर करना, रात में गहरी नींद और सोने से कम से कम 90 मिनट पहले मोबाइल के यूज से बचना आदि। जंक और प्रोसेस्ड फूड्स के सेवन भी उन्होंने दूरी बनाई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited