Ginger Benefits: अदरक दूर करता है शरीर की 5 समस्याएं

बारहों महीने घर में उपलब्ध और बाजार में आसानी से मिलने वाला अदरक लाखों बीमारियों का रामबाण इलाज है। आयुर्वेद में भी अदरक का विशेष महत्व है। जिस भी घर में मां होती है, वह अपने घर में किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम और फ्लू होने पर गर्म अदरक का रस पिलाती है।

अदरक में कई गुण
01 / 06

अदरक में कई गुण

अदरक में कई गुण होते हैं। यह औषधीय भी है। अदरक एक आयुर्वेदिक घटक है जिसका उपयोग मतली, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में समस्या, हृदय रोग, मोटापा और कैंसर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। अदरक को ताजा होने पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

सीने में जमा कफ
02 / 06

सीने में जमा कफ

नींबू के रस में कद्दूकस किया हुआ या बारीक कटा हुआ अदरक मिलाकर पीने से या अदरक वाली चाय पीने से सीने में जमा कफ आसानी से निकल जाता है। इसके अलावा अदरक को सुखाकर, पीसकर या उसका रस निकालकर भी सेवन किया जा सकता है। अदरक का सेवन करने से हमारे शरीर और सेहत को अनगिनत फायदे मिलते हैं।

याददाश्त में सुधार
03 / 06

याददाश्त में सुधार

अदरक का नियमित सेवन करने से मानसिक शक्ति बढ़ती है। अदरक में मौजूद विटामिन याददाश्त बढ़ाते हैं। और अल्जाइमर, पार्किंसंस जैसी न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों से भी निजात दिलाता है।

मांसपेशियों के दर्द से राहत
04 / 06

​मांसपेशियों के दर्द से राहत

अदरक में शक्तिशाली बायोएक्टिव कंपाउंड जिंजरोल होता है, जो वाष्पशील से भरपूर होता है। अपने दैनिक आहार में अदरक को शामिल करने से व्यायाम के कारण होने वाली मांसपेशियों में दर्द से राहत मिल सकती है। यह ऐंठन और माइग्रेन के दर्द को भी कम करता है।

हृदय रोग से है बचाता
05 / 06

​हृदय रोग से है बचाता

अदरक में रक्त प्रवाह को विनियमित करने और रक्त शर्करा के स्तर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने की क्षमता होती है। अपने आहार में अदरक को नियमित रूप से शामिल करने से हृदय रोग, दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

पाचन में करता है सुधार
06 / 06

​पाचन में करता है सुधार

अदरक को खाने या किसी भी रूप में सेवन करने से आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त होती है। जिन लोगों के पेट में दर्द होता है या पेट खराब रहता है उन्हें अदरक वाली चाय पीनी चाहिए और कुछ कच्चे अदरक का सेवन भी करना चाहिए। अदरक गैस्ट्रिक डिसफंक्शन और पेट दर्द जैसी समस्याओं से निजात दिलाता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited