रोटी को बनाना है फैट कटर तो आटा गूंथते समय बस 1 चम्मच मिला लें ये सफेद चीज, महीनेभर में छांट देगी शरीर की सारी चर्बी
अगर आप भी अपनी रोटी को फैट कटर बनाना चाहते हैं, तो आपको बस आटा गूंथते समय एक खास चीज मिलानी है। इस रोटी को खाने के बाद आपके शरीर की चर्बी कम होती है और मांसपेशियों में फुलावट आएगी।
रोटी को बनाएं फैट कटर
अगर आपने भी वजन घटाने के लिए रोटी खाना छोड़ दिया है तो आपको बता दें कि ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि एक ऐसी तरकीब है, जिसकी मदद से आप अपने रोटी को कम कैलोरी के साथ हाई प्रोटीन बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस आटा गूंथते समय एक सफेद चीज मिलानी है, जिसके बाद आपकी रोटी हाई प्रोटीन बनेगी और शरीर की चर्बी कम करने में मदद करेगी।
मिला सकते हैं कई चीज
अपनी रोटी को पौष्टिक और हेल्दी बनाने के लिए वैसे तो आप कई चीजें मिला सकते हैं जैसे जीरा पाउडर, मेथी दाना पाडर, सोयावड़ी,अलसी के बीज और चना आदि। लेकिन एक खास चीज है, जिसे आटे में मिलाते ही रोटी फैट कटर बन जाती है।
ये है वो सफेद चीज
आपने अक्सर दस्त या अन्य पाचन संबंधी समस्याएं होने पर इसबगोल का सेवन तो किया होगा। लेकिन आपको बता दें कि अगर इसे आप आटे में गूंथ लें, तो यह रोटी को फैट कटर बना देता है।
घुलनशील फाइबर
आपको बता दें कि इसबगोल एक तरह का घुलनशील फाइबर होता है, जो आंतों में जाकर फूल जाता है और हमारे पेट को जल्दी भर देता है। साथ ही, आंतों में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने में मदद करता है। इससे भूख कंट्रोल होती है और आप अधिक खाने से बचते हैं।
मेटाबॉलिज्म करे बूस्ट
इसबगोल युक्त रोटी खाने से आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त होगी। साथ ही यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है, जिससे तेजी से वजन घटाने में मदद मिलती है।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited