आटा गूंथते समय बस 1 मुट्ठी मिला लें ये भूरी चीज, रोटी में भर जाएगा प्रोटीन, खाते ही फूल जाएंगी मसल

आपने अक्सर लोगों को मल्टीग्रेन आटे की रोटी खाते देखा होगा। लोग कई तरह के अनाज को मिक्स करके आटे तैयार करवाते हैं। इससे रोटी का पोषण बढ़ जाता है और इस तरह रोटी सेहत के लिए अधिक लाभकारी बन जाती है। आपको बता दें कि आटे में एक खास चीज मिलाकर आप हाई प्रोटीन रोटी भी बना सकते हैं।

हाई प्रोटीन रोटी
01 / 05

हाई प्रोटीन रोटी

अक्सर लोग आटे में कई तरह की चीजें मिक्स कराते हैं। लेकिन उन्हें मिलाने से रोटी का पोषण तो बढ़ जाती है, लेकिन प्रोटीन की मात्रा उतनी नहीं बढ़ पाती है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनमें प्रोटीन बहुत अच्छी मात्रा में होता है और अगर आप इसे अपने आटे में पीसकर मिला लें तो इससे मसल बनाने वाली रोटी तैयार हो सकती है, जिसे खाने से महीने भर में ही मसल फूलने लगेंगे। और पढ़ें

रोटी में होता है कार्बोहाइड्रेट
02 / 05

​रोटी में होता है कार्बोहाइड्रेट

जैसा कि हम सभी जानते हैं रोटी वास्तव में कार्बोहाइड्रेट का स्रोत होती है और इसमें कैलोरी भी काफी अधिक होती है। लेकिन रोटी में आटे की मात्रा को संतुलित और इसमें कुछ चीजों को मिलाने से इसकी कैलोरी कम और प्रोटीन बढ़ाया जा सकता है।

प्रोटीन बढ़ाने के लिए क्या मिलाएं
03 / 05

​प्रोटीन बढ़ाने के लिए क्या मिलाएं

अगर आप अपनी रोटी को हाई प्रोटीन बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आटे में सोयाबीन की वड़ी को मिक्सर में पीसकर, अपने आटे में मिला सकते हैं।

आधी-आधी रखें मात्रा
04 / 05

​आधी-आधी रखें मात्रा

आटा गूंथते समय आपको आधा गेहूं का आटा लेना है और आधा ही सोयाबीन का पाउडर लेना है। इससे सामान्य आटे की तरह गूथें और हाई प्रोटीन रोटी तैयार करें।

महीने भर में बनेंगी मसल
05 / 05

​महीने भर में बनेंगी मसल

आपको बता दें कि सोयाबीन की बड़ी प्रोटीन का पावर हाउस होती हैं। अगर आप सिर्फ 20 ग्राम सोयाबीन पीसकर आटे में मिलाते हैं, तो इससे भी रोटी में 10 ग्राम प्रोटीन बढ़ जाएगा। इससे आपको मांसपेशियां बिल्ड करने में मदद मिलेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited