सुबह चाय बनाते समय में डाल ले ये देसी चीज, कड़ाके की ठंड में भी नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत, हमेशा रहेंगे गर्म

सर्दियों में चाय दिन में 3-4 कप चाय तो हम सभी पी जाते हैं। इससे शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर चाय बनाते समय कुछ चीजें डाल लें तो आपको सर्दियों में हीटर की जरूरत नहीं पड़ेगी

01 / 07
Share

चाय को बनाए सर्दियों का हीटर

सर्दियों में गर्म रहने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। गर्म-गर्म फूड खाते हैं और मोटे-मोटे स्वैटर-जैकेट पहनते हैं। वहीं, लोग ठंड से बचने के लिए दिनभर कंबल रजाई में घुसकर बैठे रहते हैं। वहीं दिनभर में कई-कई कप चाय भी पी जाते हैं, फिर भी उनकी कंपकंपी छूटती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप अपनी चाय में कुछ खास देसी चीज डाल लें, तो आपकी चाय हीटर का काम करेगी। यह आपको अंदर से गर्म रखेगी। यहां जानें कड़ाकी की ठंड से बचने के लिए चाय बनाते समय क्या डालें।

02 / 07
Share

चाय में क्या मिलाएं

अगर आप सर्दियों में अपने शरीर को गर्म रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस अपनी चाय में कुछ देसी मसाले मिलाने की जरूरत है। जिससे यह चाय आपको गर्मी का एहसास देगी। इसे पीने के बाद अंग-अंग में गर्मी आ जाएगी।

03 / 07
Share

अदरक

अदरक एक अद्भुत मसाला है जो न सिर्फ आपके शरीर को गर्म रखता है, बल्कि इसमें औषधीय गुण भी होते हैं। यह आपकी चाय को गर्म बनाने के साथ-साथ हेल्दी भी बनाता है।

04 / 07
Share

तुलसी

अगर आप चाय बनाते समय कुछ तुलसी की पत्तियां भी डाल लें तो यह आपकी चाय को प्राकृतिक इम्यूनिटी बूस्टर बना देती है। यह चाय आपको सर्दी में गर्मी का एहसास देगी।

05 / 07
Share

दालचीनी

आपने अक्सर लोगों को चाय बनाते समय इस मसाले को डालते देखा होगा। यह शरीर की चर्बी को पिघलाने में मदद करती है और मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है। यह आपके शरीर को गर्माहट देती है।

06 / 07
Share

लौंग

लौंग की 2 कलियां चाय में डालने से न सिर्फ इसका स्वाद बेहतर होता है। बल्कि यह चाय सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी बन जाती है। कड़ाके की ठंड में आपको बीमारियों से बचाने और गर्म रखने में मदद करती है।

07 / 07
Share

काली मिर्च

चाय बनाते समय अगर आप 2-4 काली मिर्च के दाने डालकर उबाल लें, तो यह चाय आपके शरीर को लंबे समय तक गर्म रखेगी। साथ ही, सेहत को भी भरपूर लाभ देगी।