इन चार चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं अमिताभ बच्चन, 81 की उम्र में ऐसे से बेटे से ज्यादा फुर्ती

फिटनेस के मामले में अमिताभ बच्चन का बेशक कोई मुकाबला नहीं है। 81 की उम्र में भी अमिताभ जवान एक्टर्स को कांटे की टक्कर देते हैं। अमित जी की फिटनेस का राज उनकी हेल्दी डाइट और वर्कआउट रूटीन है। फिट रहने के लिए उन्होने अपनी डाइट में से कुछ चीजे बिल्कुल हटा दी है, यहां देखें अमिताभ बच्चन का डाइट प्लान और फिटनेस सीक्रेट।

बॉलीवुड के बिग बी
01 / 10

बॉलीवुड के बिग बी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अदाकार अमिताभ बच्चन की एक्टिंग से लेकर जीवन जीने के अंदाज की अक्सर चर्चा होती रहती है। इतनी उम्र के बावजूद अमित जी दमदार एक्टिंग कर रहे हैं तो मौज मस्ती वाला जीवन गुजार रहे हैं।

इतनी हुई उम्र
02 / 10

इतनी हुई उम्र

अमिताभ बच्चन आज 81 की उम्र में भी गजब की फिटनेस मेन्टेन किए हुए हैं। आज भी वे चुस्ती और फुर्ती में जवां एक्टर्स को पछाड़ सकते हैं, अमित जी की फिटनेस का राज उनकी डाइट और नियम वाली लाइफस्टाइल है।

ऐसा है डेली रूटीन
03 / 10

ऐसा है डेली रूटीन

अमित जी के डेली रूटीन में रोज सुबह जल्दी उठकर पैदल चलना, कुछ देर मामूली सा जिम वाला वर्कआउट करना तो योग आदि करना शामिल है। ऐसे हेल्दी तरीके से दिन की शुरुआत करना ही अमित जी की फिटनेस का राज है।

डाइट पर ध्यान
04 / 10

डाइट पर ध्यान

हेल्दी और संतुलन वाला रूटीन फॉलो करने के साथ साथ अमित जी घर का खाना खाने पर भी जमकर फोकस करते हैं। उन्हें घर का सादा सिंपल और पोषण से भरा हुआ खाना ही सबसे ज्यादा पसंद है।

बदला जीवन जीने का तरीका
05 / 10

बदला जीवन जीने का तरीका

लंबी उम्र तक फिट रहने के लिए अमित जी ने खास अपनी लाइफस्टाइल तो डाइट में कुछ बदलाव भी किए हैं। अमित जी सालों पहले ही गिनती की चार चीजें अपनी डाइट और रूटीन से दूर कर दी थी। जो आज उनकी चुस्ती और फुर्ती का राज है।

नहीं खाते ये
06 / 10

नहीं खाते ये

अमित जी शुगर फ्री डाइट लेने पर फोकस करते हैं। उनकी डाइट में मिठाई, पेस्ट्री, केक जैसी चीजें शामिल नहीं होती हैं। अगर वे खाते भी हैं तो बहुत कम मात्रा वो भी बहुत दिनों में एक आध बार।

इस चीज से भी दूरी
07 / 10

इस चीज से भी दूरी

शुगर के साथ साथ अमित जी ने अब अपनी डाइट से नॉन वेज चीजें भी बिल्कुल दूर कर दी हैं। सेहत को संभालने के लिए अब वे शाकाहारी बन गए हैं और सूप, सलाद, सब्जी, रोटी वाली डाइट लेने पर ही विश्वास करते हैं।

ये भी त्यागा
08 / 10

ये भी त्यागा

इसी के साथ अमित जी की डाइट में चावल भी शामिल नहीं किए जाते हैं। चावल वजन के लिए तो डायबिटीज आदि जैसे रोगों का रिस्क बढ़ा सकते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन चावल भी नहीं खाते हैं।

बनारस की शान
09 / 10

बनारस की शान

यूपी से ताल्लुक रखने वाले अमिताभ बच्चन ने अब बनारस की शान माना जाने वाला पान खाना भी छोड़ दिया है।

फिटेस्ट एक्टर
10 / 10

फिटेस्ट एक्टर

अपनी उम्र के सबसे फिट एक्टर अमिताभ बच्चन की डाइट में तुलसी, ड्राई फ्रूट्स, फल, सब्जियां शामिल होती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited