Anant Ambani Weight Gain: ज्यादा खाने से नहीं इन बीमारियों की वजह से भी बढ़ता है वजन, ये है अनंत अंबानी के मोटापे की वजह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। अनंत इन दिनों दो चीजों को लेकर काफी चर्चा में हैं, पहला उनकी शादी और दूसरा मोटापा। आपको बता दें कि अनंत अंबानी को एक गंभीर बीमारी है जो उनके मोटापे की प्रमुख वजह है।

01 / 07
Share

​अनंत अंबानी के मोटापे की वजह

हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि अनंत अंबानी को क्रोनिक अस्थमा है। अस्थमा की बीमारी की वजह से उन्हें ऐसी दवाएं लेनी पड़ती है जिसकी वजह से उन्हें काफी भूख लगती है। यह उनके वजन बढ़ने का कारण बनती हैं।

02 / 07
Share

​किया था 108 किलो वजन

आपको बता दें कि कुछ समय पहले अनंत ने कड़ी मेहनत और स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करके 18 महीने में 108 किलो वजन घटाया था। लेकिन बीमारी की वजह से उनका वजन फिर से बढ़ गया।

03 / 07
Share

कौन-कौन सी बीमरियों बढ़ता है वजन

आपको बता दें कि सिर्फ खाने-पीने से मोटापा नहीं बढ़ता है, इसके पीछे कई स्वास्थ्य समस्याएं या बीमारियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं।

04 / 07
Share

​मेटाबॉलिक रोग

इस तरह की स्थितियों में व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म ठीक से काम नहीं करता है, जिससे शरीर भोजन से प्राप्त एनर्जी को शरीर में एनर्जी के रूप में प्रयोग नहीं कर पाता है। यह शरीर में चर्बी के रूप में जमा होने लगती है।

05 / 07
Share

​अनिद्रा

रात में नींद न आने की समस्या भी वजन बढ़ने में योगदान देती है। इससे व्यक्ति सुबह तनावग्रस्त महसूस करता है और भावनात्मक रूप से खाता है, जो वजन बढ़ने में योगदान देता है।

06 / 07
Share

​थायराइड

महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली एक गंभीर स्थिति है, जिसकी वजह से व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है।

07 / 07
Share

​पीसीओएस

यह बीमारी भी महिलाओं में शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ने के कारण देखने को मिलती है। इसमें महिलाओं में मूड स्विंग और तनाव जैसी स्थितियां देखने को मिलती हैं, जो महिलाओं को भावनात्क रूप से खाने के लिए ट्रिगंर करती हैं।