Ayurveda Tips: आयुर्वेद की इन बातों में छिपा है अच्छे पाचन का सार, बदहजमी और मोटापा भी कर देंगी दूर

Ayurveda Tips: कई बार हम हल्का खाते हैं लेकिन फिर भी पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आयुर्वेद की कुछ बातें आपकी मदद कर सकती हैं। इससे आपका पेट भी हल्का रहेगा और वजन कम करने में भी मदद मिलेगी। जानें रुटीन में शामिल करने वाली ये जरूरी बातें।

01 / 06
Share

कैसे अच्छा हो हाजमा

खाने का आपके मूड और पाचन से गहरा कनेक्शन है। अगर आपका पेट हमेशा भारी रहता है और लंच या डिनर छोड़कर भी आपको राहत नहीं मिलती। थकान, छाती में जलन, गैस आदि से लगातार परेशानी बनी रहती है तो आपको आयुर्वेद में बताई गई इन बातों को आजमाना चाहिए। अच्छे पाचन तंत्र को बनाने के लिए ये छोटी मगर काम की बातें आपकी बहुत मदद करेंगी। इससे जहां आपका हाजमा अच्छा होगा, वहीं वजन को मेंटेन रखने में भी मदद मिलेगी।​

02 / 06
Share

बैठकर खाना खाएं

आपके माइंडसेट का आपके पाचन सिस्टम पर बहुत फर्क पड़ता है। इसलिए आप हमेशा बैठकर खाना खाएं और बेहतर होगा कि अगर टीवी देखते हुए खाना न खाया जाए। इससे आपका पूरा फोकस खाने पर रहेगा और होलिस्टिक अप्रोच का आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

03 / 06
Share

अदरक खाएं

अगर आप हैवी मील लेना चाहते हैं तो लंच से थोड़ा पहले एक छोटा ताजा कटा अदरक का टुकड़ा एक चौथाई नींबू के साथ खाएं। पित्त को बैलेंस करने के लिए अनार की चटनी भी खाई जा सकती है।

04 / 06
Share

लस्सी पिएं

दोपहर के खाने के साथ लस्सी या छाछ पीने से भी खाना अच्छी तरह पचता है और इससे पेट की गर्मी भी शांत रहती है। ​ छाछ या लस्सी क्या बेहतर

05 / 06
Share

ठंडा पानी नहीं

खाने के साथ या वैसे भी बहुत ठंडा पानी न पिएं। इससे शरीर का सिस्टम ठीक नहीं रहता। इसी तरह खाने के साथ कोला पीने की आदत भी सही नहीं है। अगर ताजे पानी से प्यास न बुझे तो मटके का पानी या ताजे पानी में थोड़ा सा ठंडा पानी ले सकते हैं।

06 / 06
Share

लंच हैवी और डिनर ऐसा...

आयुर्वेद में लंच या दोपहर के खाने को सबसे हैवी मील बताया गया है। यानी नाश्ता और रात का भोजन हल्का व सुपाच्य लें। इससे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर बनेगा।