Health Tips: दिल की सेहत का पूरा ख्याल रखती हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स, नियमित सेवन से मिलेगी अटैक, स्ट्रोक से सुरक्षा
Ayurvedic Herbs for Healthy Heart: आयुर्वेदिक तरीके से भी दिल की सेहत का ध्यान रखा जा सकता है। यहां हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका नियमित और कुदरती तरीके से सेवन दिल की सेहत के लिए अच्छा रहता है। यहां देखें कौन सी हैं वो चीजें जो आपके हार्ट के लिए हेल्दी रहेंगी जिनके प्रयोग की सलाह एक्सपर्ट भी देते हैं। हालांकि अपनी सिचुएशन को आप अपने डॉक्टर से जरूर डिस्कस करें।
01 / 05
आंवले के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है और शुगर कंट्रोल रहती है।
02 / 05
ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं में दालचीनी का प्रयोग अच्छा रहता है।
03 / 05
मेथी शरीर में शुगर का स्तर नहीं बढ़ने देती। साथ ही यह अच्छी एंटी ऑक्सिडेंट होती है जो शरीर को तनाव आदि से होने वाले नुकसान से बचाती है।
04 / 05
लहसुन का प्रयोग बीपी कंट्रोल रखने के साथ नसों में वसा को जमा नहीं होने देता और खून का थक्का जमने से रोकता है।
05 / 05
लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में तुलसी बहुत कारगर है। इसके सेवन से ब्लड फ्लो अच्छा रहता है।
लेटेस्ट फोटोज़
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited