बाहुबली की देवसेना को हुई ये बीमारी, जान लें इस दुर्लभ बीमारी के लक्षण
फिल्म बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी स्यूडोबुलबर अफेक्ट नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी की वजह से वो अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। इसके साथ ही रोने पर भी कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में जान लें इस बीमारी के क्या लक्षण होते हैं।
अनुष्का शेट्टी
फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को एक दुर्लभ बीमारी हो गई है। एक्ट्रेस हंसने की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे हंसने की बीमारी है। एक्ट्रेस का कहना है कि लोगों को जानकर हैरानी होगी, लेकिन हंस-हंसकर उनका बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में जानें इस बीमारी के लक्षण।
इस बीमारी से पीड़ित हैं अनुष्का
अनुष्का शेट्टी को हंसने की बीमारी है। उन्होंने खुद बताया है कि अगर मैं हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रुक पाती।
हंसते-हंसते हो जाती हैं लोट-पोट
कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय मैं सचमुच हंसते-हंसते फर्श पर लोट-पोट हो जाती हूं और कई बार शूटिंग रोकनी पड़ती है।
स्यूडोबुलबार इफैक्ट
मेडिकल वर्ल्ड में इस बीमारी को स्यूडोबुलबार इफैक्ट कहते हैं।
स्यूडोबुलबार इफैक्ट के लक्षण
स्यूडोबुलबार इफैक्ट के लक्षणों में अचानक हंसना या रोना शामिल है, जो कई मिनट (आमतौर पर 15-20 मिनट) तक रहते हैं।
ऐसे मिल सकता है आराम
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बीमारी में ‘हंसते समय गहरी, आरामदेह और धीमी सांस लेने से मदद मिल सकती है।
अनुष्का शेट्टी का जन्म
अनुष्का शेट्टी का जन्म 7 नवंबर 1981 को मंगलौर, कर्नाटक में हुआ था।
एक्टिंग डेब्यू
उन्होंने 2005 में 'सुपर' मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
कर चुकी हैं 40 से ज्यादा फिल्में
अनुष्का अब तक 40 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं हैं।
घूम लो देश के ये 8 शहर, मिल जाएगा आपको असली भारत
Jan 21, 2025
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
सैफ की सूरत देख लट्टू हो गईं थीं करीना कपूर, पहली मुलाकात में इस चीज पर था फोकस, आज भी कायम हैं पटौदियों का हनीमून फेज
UPSC के लिए छोड़ी सऊदी में प्रोफेसर की जॉब, बच्चों को संभालते हुए बुशरा ऐसे बनीं IPS
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited