बाबा रामदेव से सीखें वेट लॉस के लिए बेस्ट योग, बच्चों को जरूर करने चाहिए ट्राई
योगा पूरे शरीर के लिए बहुत ज्यादा असरदार होता है, यहां देखें बाबा रामदेव द्वारा बताए गए बेस्ट योगा पोजेज जो वेट लॉस में रामबाण हो सकते हैं। खासतौर से बच्चों के लिए ये तो ये योगा रूटीन सबसे बेस्ट है।
वृक्षासन
बच्चों को जरूर ही फिट रहने के लिए अपने डेली रूटीन में वृक्षासन शामिल करना चाहिए। वृक्षासन पूरे शरीर में खिंचाव पैदा करता है, जो बच्चों के विकास में सहायक है।
ताड़ासन
ताड़ासन करने के भी बहुत सारे फायदे होते हैं, आपको जरूर ही योगा रूटीन में ताड़ासन शामिल करना चाहिए।
बालासन
बालासन भी आपकी फूल बॉडी के लिए अच्छा होता है, इससे शोल्डर, आर्म्स और थाईज में खिंचाव होता है।
प्राणायाम
हेल्दी बच्चे और युवा बॉडी के लिए भी प्राणायाम बेहद लाभदायक हो सकता है।
सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार करने के बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं। सूर्य नमस्कार को आप फुल बॉडी वर्कआउट के तौर पर देख सकते हैं। वर्कआउट में कम से कम दिन के 5 सूर्य नमस्कार करेंगे, तो हमेशा हेल्दी रहेंगे।
आंतों की गंदगी को खींच लेंगी सर्दियों की ये लाल सब्जी, बॉडी डिटॉक्स करने का रामबाण तरीका, खाते ही अंग-अंग होगा साफ
धोनी के दोस्त ने ऋषभ पंत को लेकर कर दी भविष्यवाणी, कहा- टूट सकता है रिकॉर्ड
पंत से चहल तक, Mock Auction में कितने में बिके ये स्टार खिलाड़ी
पैन नंबर एक्टिव है या नहीं, घर बैठे आसानी से ऐसे करें पता
Photos: दुनिया के पांच सबसे अनोखे पक्षी, जो आसमान में उड़ते समय पूरी कर लेते हैं अपनी नींद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited