बाबा रामदेव से सीखें वेट लॉस के लिए बेस्ट योग, बच्चों को जरूर करने चाहिए ट्राई

योगा पूरे शरीर के लिए बहुत ज्यादा असरदार होता है, यहां देखें बाबा रामदेव द्वारा बताए गए बेस्ट योगा पोजेज जो वेट लॉस में रामबाण हो सकते हैं। खासतौर से बच्चों के लिए ये तो ये योगा रूटीन सबसे बेस्ट है।

01 / 05
Share

वृक्षासन

बच्चों को जरूर ही फिट रहने के लिए अपने डेली रूटीन में वृक्षासन शामिल करना चाहिए। वृक्षासन पूरे शरीर में खिंचाव पैदा करता है, जो बच्चों के विकास में सहायक है।

02 / 05
Share

ताड़ासन

ताड़ासन करने के भी बहुत सारे फायदे होते हैं, आपको जरूर ही योगा रूटीन में ताड़ासन शामिल करना चाहिए।

03 / 05
Share

बालासन

बालासन भी आपकी फूल बॉडी के लिए अच्छा होता है, इससे शोल्डर, आर्म्स और थाईज में खिंचाव होता है।

04 / 05
Share

प्राणायाम

हेल्दी बच्चे और युवा बॉडी के लिए भी प्राणायाम बेहद लाभदायक हो सकता है।

05 / 05
Share

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार करने के बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं। सूर्य नमस्कार को आप फुल बॉडी वर्कआउट के तौर पर देख सकते हैं। वर्कआउट में कम से कम दिन के 5 सूर्य नमस्कार करेंगे, तो हमेशा हेल्दी रहेंगे।