गर्मियों में बदन को एकदम कूल रखता है ये जूस, एक गिलास में मिलेगी बर्फ सी ठंडक

गर्मियों में शरीर को ठंडा और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है, ऐसे में समर्स में पीने के लिए बेल का शर्बत सबसे ज्यादा हेल्दी, टेस्टी माना जाता है। यहां देखें बेल के शर्बत के फायदे क्या हैं।

01 / 05
Share

गर्मियों की ड्रिंक

गर्मियों में शरीर को कूल और हाइड्रेटेड रखना काफी आवश्यक है, ऐसे में केवल पानी पीने से नहीं बल्कि बॉडी को खास नेचुरल तरह की ड्रिंक्स देना असरदार हो सकता है।

02 / 05
Share

गर्मी में बेस्ट

ऐसे में गर्मियों के मौसम में खास बेल का जूस पीना बहुत ही ज्यादा रामबाण माना जाता है। बेल में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके शरीर पर जादू कर सकते हैं।

03 / 05
Share

बहुत हैं फायदे

बेल का शरबत पाचन को सुधारने में मदद करता है। इसमें मौजूद फाइबर पेट के पाचन को सुधारने में मदद करते हैं। बेल के शरबत में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स एसिडिटी को कम करते हैं।

04 / 05
Share

पानी से बेहतर

बेल के शरबत में पानी की मात्रा ज्‍यादा होती है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है और पेट में अल्सर की समस्‍या को भी कम करती है। ​

05 / 05
Share

कितना पिएं

बेल का जूस रोजाना तौर पर एक बार पीना बढ़िया है। हालांकि आप थोड़ा थोड़ा करके दिन में दो बार भी पी सकते हैं। लेकिन डायबिटीज वालों को इसका सेवन करने में खास ध्यान रखने की जरूरत हो सकती है।