कमर दर्द को लेकर हो जाएं सीरियस, ये हो सकते हैं कारण

कमर दर्द आज एक आम समस्या बन गई है। ज्यादातर लोग आज इस समस्या से जूझ रहे हैं। कुर्सी पर बैठकर काम करने लोग कमर दर्द से सबसे ज्यादा जूझ रहे हैं।

01 / 05
Share

ज्यादा वर्कआउट करना

ज्यादा वर्कआउट के कारण भी कमर दर्द हो सकता है।

02 / 05
Share

तनाव ज्यादा लेना

तनाव के कारण मांसपेशियां अकड़ जाती हैं। खासकर गले और पीठ के ऊपरी हिस्से की मांसपेशियां अधिक प्रभावित होती हैं |

03 / 05
Share

सही से नींद पूरी न होना

अगर आपको सही से नींद नहीं आ रही या फिर नींद से जुड़ी कोई परेशानी है, तो आपको कमर दर्द की श‍िकायत हो सकती है।

04 / 05
Share

ज्यादा वजन उठाना

ज्‍यादा वजन उठाने के कारण ल‍िगामेंट में ख‍िंचाव होता है, ज‍िससे कमर दर्द की श‍िकायत हो सकती है।

05 / 05
Share

काफी देर तक कुर्सी पर बैठकर काम करना

ऑफिस में काफी देर तक कुर्सी पर बैठकर काम करने से भी कमर दर्द की शिकायत हो सकती है।