गर्मी को मात देगी इन आयुर्वेदिक बूटियों से बनी ड्रिंक, पीकर रोम-रोम को मिलेगी ठंडक, गंभीर बीमारियों से होगा बचाव
गर्मी में ठंडा रहने के लिए लोग सोडा-कोला आदि का खूब सेवन करते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती हैं। ऐसे में बेहतर है कि आप कुछ देसी ड्रिंक्स का सेवन करें। आपको बता दें कि कुछ ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां हैं, जिनकी ड्रिंक बनाकर पीने से आपका रोम-रोम ठंडा हो जाएगा और सेहत को भी बहुत फायदे मिलेंगे।

शरीर को ठंडा रखने वाली आयुर्वेदिक ड्रिंक
गर्मी का मौसम आते ही हम सब ठंडी चीज़ों की तलाश में लग जाते हैं। कोई कोल्ड ड्रिंक पीता है तो कोई आइसक्रीम खाता है, लेकिन क्या ये सब सच में सेहतमंद होते हैं? अगर आप गर्मी में कुछ ऐसा पीना चाहते हैं जो न सिर्फ ठंडक दे बल्कि सेहत भी सुधारे, तो आयुर्वेद में इसका जबरदस्त उपाय है। कुछ जड़ी बूटियों से बनी ड्रिंक गर्मी को मात देने में आपकी मदद करेगी। यहां जानें इसके बारे में...

कौन सी है ये चमत्कारी ड्रिंक
आपको बता दें कि अगर आप गर्मी मेंअर्जुन की छाल और दालचीनी से बना काढ़ा पिएंगे तो इससे जबरदस्त कूलिंग मिलेगी। ये देसी ड्रिंक शरीर को अंदर से ठंडक देने के साथ कई बीमारियों से भी बचाता है। आइए जानते हैं इसके फायदे।

दिल को रखे मजबूत और ठंडा
अर्जुन की छाल को दिल का दोस्त कहा जाता है। ये हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है। गर्मी में जब धड़कन तेज़ हो जाती है या चक्कर आने लगते हैं, तो ये काढ़ा दिल को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।

पेट की दिक्कतों में आराम
दालचीनी पाचन तंत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। गर्मी में पेट में गैस, अपच और जलन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में दालचीनी वाला ये काढ़ा पेट को शांत करता है और खाना आसानी से पचने में मदद करता है।

ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल में
दालचीनी का एक खास फायदा ये है कि ये ब्लड शुगर को बैलेंस करती है। गर्मियों में जब शरीर जल्दी थकने लगता है और एनर्जी कम महसूस होती है, तब ये ड्रिंक आपको फिट और एक्टिव बनाए रखती है।

इम्युनिटी को दे मजबूती
इस ड्रिंक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। गर्मियों में जब संक्रमण और एलर्जी ज़्यादा होती है, तब ये ड्रिंक एक ढाल बनकर काम करती है।

त्वचा को दे ठंडक और निखार
गर्मी में त्वचा पर जलन और फुंसियां आम हैं। लेकिन ये काढ़ा शरीर को अंदर से ठंडा करके त्वचा को साफ और चमकदार बनाए रखता है।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

सिर्फ इस खिलाड़ी के फैंस असली हैं, बाकी खरीदे... हरभजन सिंह के बयान ने खड़ा किया विवाद

राजकुमारियों की तरह सज-धजकर मेहंदी पर तैयार हुई थी ये एक्ट्रेस, किसी ने पहना रानी हार तो कोई बनी फूलों सी शहजादी

30 की उम्र पार करते ही बदल जाती है इस मूलांक वालों की किस्मत, शनि बना देते हैं करोड़पति!

प्यार में सबसे ज्यादा धोखा खाते हैं इस मूलांक के लोग, शादी से उठ जाता है भरोसा

क्या धरती की आखिरी सड़क के बाद खत्म हो जाती है दुनिया, जानिए इसके आगे कुछ है या नहीं

Operation Sindoor का नया वीडियो आया सामने, सैनिक बोला 'वो गुस्सा नहीं लावा था, अब उनकी पीढ़िया रखेंगी याद'; देखें पूरा Video

इन तीन जन्म तारीख वालों को केतु देता है अद्भुत शक्ति, रातों-रात पलट जाती है इनकी किस्मत

भोपाल में 'संग्रहालय मेले' का CM ने किया उद्घाटन, MP में पहली बार वर्चुअल म्यूजियम का अनुभव, बिना मूवमेंट Mausam की सैर

अक्षय कुमार ने खत्म की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'Bhooth Bangla' की शूटिंग, वामिका गब्बी संग शेयर किया BTS वीडियो

RR vs PBKS Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited