नींबू खाने से मिलते हैं, ये 10 गजब के फायदे

Benefits of eating lemon

01 / 10
Share

कब्ज ठीक होता है

नींबू का सेवन करने से बदहज़मी, कब्ज और अपच जैसी पाचन संबंधी दिक्कतें जल्दी ठीक हो जाती है। आप नींबू के साथ सफेद नमक, काला नमक, शहद मिलाकर भी पी सकते हैं।

02 / 10
Share

सर्दी-जुकाम में आराम

नींबू में मौजूद पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। रोजाना नींबू पानी पीने वालों को जुकाम-बुखार की भी बहुत कम शिकायत होती है।

03 / 10
Share

बालों की देखभाल

नींबू का सेवन करना बालों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। साथ ही नींबू का रस बालों में लगाने से भी हेयर्स मुलायम हो जाते हैं।

04 / 10
Share

वजन कम करने में सहायक

रोज सुबह हल्के गर्म पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीने से वेट लॉस में मदद होती है।

05 / 10
Share

ब्लड प्रेशर

नींबू का रस पीने से दिल की समस्याओं से राहत मिलती है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, चक्कर आना, जी मिलचाने की दिक्कत भी दूर होती है।

06 / 10
Share

गले की दिक्कत

गले में खराश या संक्रमण जैसी कोई दिक्कत है। तो नींबू में मौजूद एंटीबायोटिक गुण मदद करते सकते हैं।

07 / 10
Share

पैरों में आराम

पैरों में किसी तरह की कोई दिक्कत या दर्द है। तो ऐसे में गर्म पानी में नींबू और नमक ड़ालकर सेक करने से आराम मिल सकता है। नींबू में मौजूद तत्वों मांसपेशियों की जकड़न दूर करते हैं।

08 / 10
Share

दांतों के लिए अच्छा

अगर आपके मुंह से दुर्गंध आ रही है तो आप एक गिलास नींबू पानी पी लीजिए। नींबू से मसूड़ो से खून आने की दिक्कत और पीलापन भी दूर होता है।

09 / 10
Share

स्किन की हेल्थ

नींबू के रस में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण, त्वचा के लिए बहुत अच्छा होते हैं। ब्लैक हेड्स, झुर्रियों की समस्या में नींबू का स्क्रब अच्छा होता है

10 / 10
Share

किडनी की सेहत

नींबू का सेवन किडनी के लिए भी बहुत अच्छा होता है। किडनी संबंधित दिक्कतों में मरीज को नींबू पानी और खट्टी चीज़े अत्यधिक खानी चाहिए।