केसर को ऐसे ही नहीं कहते हैं लाल सोना, इन समस्याओं का है रामबाण उपाय
केसर देखने में जितना खूबसूरत होता है उतना ही ये गुणों की खान भी है। ये दुनिया के महंगे मसालों में से एक है। इसे रेड गोल्ड के नाम से भी जाना जाता है। यहां जानें केसर के लाभ।
बच्चों को दें केसर
छोटे बच्चों को इस दौरान बुखार आने के लक्षण, सर्दी के लक्षण नजर आने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए केसर फायदेमंद होता है। केसर में क्रोकिन नाम का तत्व पाया जाता है जो बुखार के बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है।
नींद न आए तो
केसर का सेवन करने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है। अगर रात में अच्छी नींद नहीं आती तो आप उसे केसर का सेवन करें।
पाचन तंत्र के लिए
केसर के गुण पाचन तंत्र के लिए लाभकारी हैं। ये खाना पचाने की प्रक्रिया को दुरुस्त करके पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाए
इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए केसर के सेवन की सलाह बहुत पहले से दी जाती है। ये शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है।
आंखों की समस्या में
केसर में मौजूद तत्व आंखों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। दरअसल ये नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखता है जिससे आंखों पर तनाव को दूर करने में मदद मिलती है।
इन फिल्मों ने Suriya को बनाया बॉक्स ऑफिस का 'सिंघम', Kanguva से किया सबसे बड़ा धमाका
Team India के लिए लकी नहीं है पर्थ का मैदान, विश्वास नहीं तो देख लें रिकॉर्ड
ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS Officer, 1 रुपये सैलरी लेकर भी ऐसी गजब है लाइफस्टाइल.. पत्नी करती है ये वाली नौकरी
इन लोगों को होता है ब्रेन स्ट्रोक का ज्यादा खतरा? इन लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
कुंबले की तरह अकेले पूरी टीम को उड़ा डाला, टीम इंडिया के दरवाजे पर पहुंचा गेंदबाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited