चुकंदर के छिलके के जबरदस्त फायदे, सेहत से लेकर मेकअप तक में है असरदार देखें कैसे

benefits of using beetroot peels

01 / 05
Share

चुंकदर के छिलके हैं फायदेमंद

चुकंदर खाने के साथ साथ चुंकदर के छिलकों का उपयोग करना भी बहुत फायदेमंद होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स, पौटेशियम, फाइबर, फोलेट, आयरन, विटामिन से भरपूर चुकंदर के छिलके सेहत में सुधार के लिए बहुत उपयोगी होते हैं।

02 / 05
Share

होठों के लिए अच्छा

नेचुरली पिंक और मुलायम होंठ चाहिए, तो होठों पर चुकंदर के छिलके को शक्कर में मिलाकर बढ़िया स्क्रब बना लें। इस स्क्रब को होठों लेना फायदेमंद हो सकता है, इससे लिप्स की डेड स्किन गायब हो जाती है और होंठ पिंक एंव सॉफ्ट हो जाते हैं।

03 / 05
Share

स्किन का ग्लो

चुकंदर में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो आपकी स्किन के लिए काफी अच्छे माने जा सकते हैं। चुकंदर के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें फिर कुछ देर बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर मसाज और निखार देखें।

04 / 05
Share

डैंड्रफ की छुट्टी

चुकंदर के छिलकों को सिरके और नीम के पानी में मिलाकर करीब 10-15 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। और फिर थोड़ी देर बाद बालों को अच्छे से धो लें ऐसा करने से आपका स्कैल्प पूरा साफ हो जाएगा।

05 / 05
Share

नेचुरल टोनर

चुकंदर के छिलकों का उपयोग कर आप अच्छा और नेचुरल टोनर बना सकते हैं। छिलकों को रात भर पानी में भिगाकर रख दें और सुबह छानकर बॉटल में भर लें। आप इसे कभी भी त्वचा पर टोनर जैसे यूज कर सकते हैं।