मां बनने के बाद इन एक्ट्रेसेस ने किया खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन, New Mom's देखें हेल्दी रूटीन

best diet plan for new mothers see how bollywood moms lost weight after giving birth

01 / 05
Share

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने बेटी राहा को जन्म देने के कुछ महीनों के अंदर ही बेहतरीन बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। आलिया ने वेट लॉस के लिए सब्जियों और प्रोटीन वाली डाइट के साथ बहुत ही आसान सा योग और वॉक किया था। और पढ़ें

02 / 05
Share

सोनम कपूर

प्रेगनेंसी के बाद फिट बॉडी पाने के लिए सोनम ने पाईलेट्स वाली एक्सरसाइज का खूब सहारा लिया है। इसी के साथ योग, फिजियोथेरेपी और डाइट भी सोनम के वेट लॉस रेजीम में शामिल थी।और पढ़ें

03 / 05
Share

करीना कपूर

करीना ने प्रेगनेंसी के बाद करीब 16 किलो वजन मात्र तीन महीनों में घटाया था। करीना के वेट लॉस में संतुलित डाइट, यागा और आसान सा वर्कआउट शामिल था।और पढ़ें

04 / 05
Share

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखती हैं। फिट रहने के लिए प्रेगनेंसी के बाद मलाइका ने योग, किकबॉक्सिंग और स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग कर वजन कम किया था।और पढ़ें

05 / 05
Share

अनुष्का शर्मा

वेट कम करने के लिए अनुष्का ने वामिका के जन्म के बाद हाइड्रेटेड रहने और अच्छा खाने पर ध्यान दिया था। साथ ही उनका वर्कआउट रूटीन भी काम का साबित हुआ, जिसमें योग और सिंपल जिम की एक्सरसाइज का मिश्रण थाऔर पढ़ें