पेट की चर्बी को मोम की तरह पिघला देती हैं ये 5 एक्सरसाइज, महीने भर में तैयार हो जाते हैं 6 पैक एब्स

यदि आप पेट की चर्बी को छांटने के उपाय तलाश रहे हैं, तो आपको कुछ एक्सरसाइज को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानते हैं बैली फैट के लिए कारगर 5 एक्सरसाइज...

01 / 06
Share

पेट के लिए एक्सरसाइज

पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और उसकी शेप को दुरुस्त करने के लिए कुछ कारगर एक्सरसाइज होती हैं। जिससे आपके पेट पर जमा चर्बी तेजी से पिघल जाती है। यदि आप बैली फैट के लिए एक्सरसाइज तलाश रहे हैं, तो ये 5 एक्सरसाइज आपके काफी काम आ सकती हैं।

02 / 06
Share

नौकासन

नाव के आकार में आपके शरीर को बनाने वाला ये आसन आपके बैली फैट को तेजी से कम करने में काफी कारगर साबित होता है। इसका अभ्यास आप 2 मिनट से लेकर 5 मिनट तक कर सकते हैं।

03 / 06
Share

भुजंगासन

​इसे कोबरा पोज के नाम से जाना जाता है, यह आपके पेट को फ्लैट करने में कारगर योगासन है।

04 / 06
Share

कुंभकासन

इसे प्लैंक पोज़ के नाम से भी जाना जाता है। पेट को शेप में लाने के लिए यह सबसे कारगर अभ्यास है।

05 / 06
Share

उष्ट्रासन

​इसे कैमल पोज के नाम से जाना जाता है, यानी इसमें आपकी स्थिति ऊँट के आकार की होती है। यह आपके पेट को छांटने के लिए कारगर अभ्यास है।

06 / 06
Share

धनुरासन

पेट की चर्बी को छांटने के साथ-साथ यह आपके शरीर को लचीला बनाने का भी काम करता है।